डीपीएस ग्रेफा में जल्द शुरु होगा 200 बैड का कोविद सेवा केंद्र

फरीदाबाद। महामारी के फरीदाबाद में बढ़ते मामलों को लेकर तथा बैड व अन्य मैडीकल सुविधाओं की अत्याधिक जरूरत को देखते हुए अब हनुमंत फाउंडेशन (शैल ग्रुप)द्वारा संचालित डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में सामूहिक प्रयासों से जल्द 200 बैड का महामारी सेवा केंद्र के नाम से इमरजेंसी कोविद सेंटर शुरु किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए हनुमंत फाउंडेशन (शैल ग्रुप ) के चेयरमैन रोहित जैनेेंद्र जैन ने बताया कि इस महामारी सेवा केंद्र में जहां 200 बैड लगाए जाएंगे। वहीं ऑक्सीजन, आईसीयू(लेवल-2), वरिष्ठ चिकित्सकों के निर्देशन में मरीजों की देखरेख की जाएगी। इसके अलावा मरीजों को फूड, दवाईयां व हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

डीपीएस ग्रेफा में जल्द शुरु होगा 200 बैड का कोविद सेवा केंद्रडीपीएस ग्रेफा में जल्द शुरु होगा 200 बैड का कोविद सेवा केंद्र

रोहित जेनेंद्र जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़ के सभी प्रकार की मंजूरी जल्द से जल्द देने के आश्वासन के बाद यह निर्णय जनहित में राजीव चावला, एकॉड अस्पताल के निदेशक डा. प्रबल राय, सीनियर चिकित्सक डा. ऋषि गुप्ता के साथ मिलकर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस आश्वासन के बाद तथा राजीव अरोड़ा एससीएस हेल्थ, जिला उपायुक्त गरिमा मित्तल तथा सिविल सर्जन व फरीदाबाद प्रशासन के प्रोत्साहन पर उन्होंने आईएमएसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला, व एकॉड हॉस्पीटल के निदेशक प्रबल राय, वरिष्ठ डॉक्टर ऋषि गुप्ता व उनकी अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने संयुक्त रूप से डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में इस इमरजेंसी कोविद सेंटर की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। आवश्यक सहमतियां मिलने के बाद इसे संभवत: मई के प्रथम सप्ताह में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मां अमृतानंदमयी(अम्मा) ने भी अपने आशीर्वाद के साथ मां अमृतानंदमयी अस्पताल की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन इस कोविद केयर सेंटर को देने का दिया है। रोहित जेनेंद्र जैन ने बताया कि इस इमरजेंसी कोविद केयर सेंटर को चलाने में वह राजीव चावला व उनके अन्य सहयोगी तरह सक्षम हैं। परंतु वर्तमान हालातों की नजाकत को देखते हुए तथा मरीजों को और अधिक बेहतर सुविधाएं देने के लिए इस इमरजेंसी कोविद सेंटर में मरीजों से न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा।

यह सेंटर जनहित में समय की मांग को देखते हुए बिना लाभ के चलाया जाएगा। ताकि केवल स्टाफ व अन्य मैडीकल खर्च निकल सके। रोहित जेनेंद्र जैन ने बताया कि इस सेंटर को चलाने के लिए शहर के हर वर्ग के लोगों ने आगे आकर सहयोग करना शुरु कर दिया है। जिसके लिए वह उनके तहे दिल से आभारी हैं।

उन्होंने हिंदुस्तान सिक्योरिटी के डायरेक्टर विवेक दत्ता का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। रोहित जेनेंद्र जैन ने कहा कि शहर के हर वर्ग के लोग जो भी लोग कोविद मरीजों की किसी भी तरह की सेवा के इच्छुक हैं। जनहित में इस कोविद केयर सेंटर में अपना सहयोग कर सकते हैं। ताकि लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकें।

उन्होंने बताया कि इस इमरजेंसी कोविद केयर सेंटर में राजीव चावला एवं विवेक दत्ता की अहम भूमिका है तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे उद्योग जगत की मदद से इस इमरजेंसी कोविद केयर सेंटर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं कोविद मरीजों को देने के लिए पूरी तरह से प्रयास करेंगे।

रोहित जेनेंद्र जैन ने लोगों सेे अपील है कि जो व्यक्ति जो भी सहयोग कर सकता है। इस सामूहिक प्रयास में अपना सहयोग करे ताकि इस विकट परिस्थिति में शहर के लोगों की मदद की जा सके। रोहित जेनेंद्र जैन ने कहा कि महामारी के इस मुश्किल समय में सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। इसलिए हनुमंत फाउंडेशन (शैल ग्रुप) ने डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में इस कोविद सेंटर के लिए जगह उपलब्ध करवाते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है।

ताकि लोगों को समय पर उपचार मिल सके और उपचार के अभाव में कोई भी मरीज की मौत न हो। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि 200 बैड से शुरुआत कर भविष्य में इस अस्पताल को 500 बैड के इमरजेंसी कोविद केयर सेंटर में सभी आईसीयू मैडीकल सुविधाओं से लैस करके जनता को समर्पित किया जाए।

इसके अलावा उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि गाइडलाइन्स का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखें, मास्क अवश्य पहनें और जितना संभव हो घर में रहें ताकि हम महामारी की जंग जीत सकें।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

4 days ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

4 days ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

5 days ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

1 week ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 weeks ago