महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी अपने आप को इस संक्रमण से बचाने के प्रयास में जुटे हैं वहीं समाज के कुछ लोग इस कठिन परिस्थिति में दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा के साथ-साथ उम्मीद की एक किरण बनकर सामने आए हैं।
इस समय जिले में तमाम समाजसेवी संस्थाएं तथा समाज सेवक लोगों की मदद कर रहे हैं वही ऐसी ही एक मदद फरीदाबाद के सुनील मस्ता कर रहे हैं। सुनील मस्ता प्लाज्मा डोनेट कर लोगों की मदद कर रहे हैं तथा लोगों को प्लाजमा डोनेशन में आगे आने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।
दरअसल, प्लाज्मा को संक्रमण के दौरान कुछ हद तक जीवनदायिनी के रूप में देखा जाता है। यदि कोई महामारी से ठीक हो चुका है और अपना प्लाज्मा डोनेट करता है तो दूसरे लोगों की मदद होती है।
सुनील मस्ता पिछले वर्ष से लेकर अब तक करीब 16 बार प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं और लोगों को भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। सुनील मस्ता ने इस वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करें जिससे लोगों की मदद हो सके।
उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि ऑक्सीजन फैक्ट्री बनाती है ,अस्पताल सरकार बनाती है या लोग बनाते हैं लेकिन कुछ चीजें तो हम बनाते हैं। हौसला हम बनाते हैं, खून हम बनाते है , प्लाज्मा हम बनाते है इस लिए आगे आकर वो करे जो हम कर सकते है।
गौरतलब है कि सुनील मस्ता ने पिछले वर्ष भी महामारी के दौरान प्लाज्मा डोनेट किया था तथा लोगों की मदद की थी। उनका मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
यदि छोटे से प्रयास से किसी की जिंदगी बचती है तो हमें वह काम करना चाहिए। सुनील मस्ता प्लाज्मा डोनेट को लेकर सम्मानित भी हो चुके हैं वही लगातार लोगों को प्लाजमा डोनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं।
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…