फरीदाबाद: कोविद-19 वैश्विक महामारी से जूझ रहे देश में ऑक्सीजन की किल्लत ने चुनौतियां बढ़ा दी हैं। फरीदाबाद में भी इस बीमारी के मरीजों की संख्या के साथ ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सुखमणि भवन सेक्टर 16 फरीदाबाद ने इससे इतर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।
गुरुद्वारा प्रबंधन अपने संसाधनों से मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है। वहीं उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने गुरुद्वारा द्वारा कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के कार्य की प्रशंसा करते हुए संस्था को हर प्रकार की मदद देने का पूर्ण आश्वासन भी दिया।
गुरुद्वारा के सेवादारों कुलदीप सिंह साहनी, टोनी पहलवान ने बताया कि गुरुद्वारा सुखमनी भवन द्वारा अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है जिन मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है वे यहां भर्ती होने पर उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध करवा दी जाएगी और वे यहीं भर्ती रहकर अपने संबंधित अस्पतालों के मुताबिक अपना आगे इलाज जारी रख सकेंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले साल कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद गुरुद्वारा प्रबंधन ने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए बीड़ा उठाया तब संस्था ने जरूरतमंदों को राशन, सैनिटाइजर, मास्क समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराईं। हालात कुछ ठीक होने के बाद गुरुद्वारा सुखमनी भवन ने कई धार्मिक आयोजन भी कराए।
अब कोरोना के फिर से विकराल होने पर यह संस्था जरूरतमंदों की मदद के लिए सक्रिय हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल सबसे बड़ी जरूरत दो वक्त का भोजन था। इस दफा लोग जीवनदायिनी ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं। ऐसे में गुरुद्वारा प्रबंधन ने अपने स्तर से ऑक्सीजन सिलिंडर जुटाकर उन्हें जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने बीड़ा उठाया है। आज से शुरू हुई इस सेवा के तहत पहले दिन पांच मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर सुरेंद्र सांगा, अनिल अरोड़ा, तेजेंद्र सिंह चड्ढा, सर्वजीत सिंह चौहान एवं अन्य सेवादार इस सेवा कार्य में बढ़चढक़र भाग ले रहे हैं।
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…