एक तरफ देश भर में संक्रमण का कहर दिन प्रतिदिन सूर्य की उबाल की तरह बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बढ़ते मामलों पर नियंत्रण कर पाना जितना मुश्किल हो रहा है।
उतना ही लोग मदद करने के लिए ना सिर्फ आगे आ रहे हैं, बल्कि अन्य लोगों को भी आगे आने के लिए प्रेरित करने में जुटें हुए हैं। इसी कड़ी में एक अन्य नाम भी जुड़ गया है।
जो है हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का। हुड्डा का कहना है कि देश वर्तमान स्थिति में संक्रमण से मामलों से जूझ रहा है। अस्पतालों में इलाज के लिए लोग तरस रहे हैं।डॉक्टर्स के आगे घुटने टेक कर अपने परिजनों की जान बचाने के लिए गुहार लगा रहे है।
मगर मंजर यह है कि अस्पतालों में भर्ती करने के लिए जगह ही फुल हो रही हैं। लोगों को अपनी जिंदगी के लिए भीख मांगने की वो तस्वीर इंसान को अंदर तक झकझोर कर रख रही है।
ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा बैंक स्थापित किया है,
और टीम दीपेंद्र के नाम से सोशल मीडिया पर दीपेंद्र हुड्डा के वालंटियर लोगों की मदद कर रहे हैं। बता दें कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा की टीम लोगों की जरुरत के अनुसार उन्हें प्लाज्मा, ऑक्सीजन व अन्य सामग्री पहुँचाने का काम कर रही है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…