चंडीगढ़, 1 मई -हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन की खेप हरियाणा में पहुंचना शुरू हो गई है ।
इसके साथ ही 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिये टीकाकरण तेजी से आरंभ किया जायेगा।
श्री अरोड़ा ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से राज्य को कोविड-19 वैक्सीन की 66 लाख डोज आवंटित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि हाल ही मेें प्राप्त इंजैक्शनों को पूरे जिलों में वितरित किया जायेगा और सभी प्रशासनिक प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी की जायेगी। उन्होंने कहा कि अब तक 3813274 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
श्री अरोड़ा ने बताया कि अब तक 2 लाख 1 हजार 398 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज तथा 12797 कर्मियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 146441 फ्रंट लाईन वर्कर को पहली तथा 64599 फ्रंट लाईन वर्कर को दूसरी डोज लगाई जा चुकी थी।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…