इस समय देश में महामारी भयावह रूप ले चुकी है। स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। हर जगह माहौल काफी निराशाजनक है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। ऐसे में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर लगने वाले जीएसटी को हटाने की मांग की है।
ऑक्सीजन की किल्लत से लगातार देश में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लोग घुट – घुट सांसे ले रहे हैं। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए चौटाला ने कहा है कि ज्यादातर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का घरेलू उत्पादन नहीं है और महामारी के चलते बड़ी मात्रा में इनका आयात किया जा रहा है। ऐसे में आम जनता के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने के लिए इन्हें जीएसटी से मुक्त करने को लेकर केंद्र जल्द विचार करे।
महामारी की बढ़ते मामलों ने हरियाणा में एक बार फिरसे लॉकडाउन लगा दिया है। अस्पतालों में बेड्स की काफी कमी है। चौटाला ने 31 जुलाई तक निजी प्रयोग के लिए ई-कामर्स के माध्यम से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात को मंजूरी देने और लगने वाले एकीकृत जीएसटी को 28 से घटाकर 12 प्रतिशत करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।
महामारी की दूसरी लहर ने इस समय कहर मचा रखा है। किसी भी राज्य में स्थिति संतोषजनक नहीं है। प्रदेश में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पांच ऑक्सीजन प्लांट जल्द चालू होंगे। करनाल, पंचकूला, हिसार, सिरसा और फरीदाबाद के लिए ऑक्सीजन प्लांटों का सामान आ गया है। भिवानी और कुरुक्षेत्र सहित कई जिलों में ऑक्सीजन का काेटा बढ़ा दिया गया है।
महामारी का प्रकोप हर तरफ फैल गया है। जहां देखो वहां स्थिति चिंताजनक है। हर कोई सहमा हुआ है। हर तरफ भय का माहौल है। महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…