महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जहां लोगों को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस के द्वारा भी लोगों को घर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसी वजह से सरकार के द्वारा एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी जिले के कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं। जो बिना किसी महत्वपूर्ण कार्य के घर से बाहर निकल रहे हैं और पुलिस प्रशासन उन को रोकने के लिए अपनी जी तोड़ मेहनत दिन-रात कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार को जिले में 1807 पहुंचती मरीज पाए गए हैं। वहीं अगर हम ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की बात करें तो 1035 मरीज ठीक होकर अपने घर को गए हैं।
जहां एक और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट में भी कमी देखने को मिल रही है। सोमवार को रिकवरी रेट 81.07% तक पहुंच गया है। जो कि पिछले महीने के मुकाबले काफी कम आंका गया है।
जिले में जहां एक और पॉलिसी मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीन की कमी भी देखी जा रही है। इसी वजह से लोगों को दूसरी डोज़ लगवाने के लिए कई कई दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार सेंट्रल स्टोर के द्वारा 500000 वैक्सीन का आर्डर दिया गया था। लेकिन उनको सिर्फ 30,000 वैक्सीन ही दी गई है।
जिसके चलते उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में वैक्सीन भेजना कुछ दिनों के लिए बंद किया हुआ है। वहीं अगर हम बी के अस्पताल की बात करें तो वहां पर 18 साल से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। क्योंकि उनके पास उच्च अधिकारियों के आदेश नहीं है। इसीलिए वहां पर सिर्फ बुजुर्ग और 45 साल से ऊपर वाले व्यक्ति को दूसरी डोज़ पहली दोस्त लगाई जा रही है।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…