महामारी का दौर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अपनी ओर से हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि इस महामारी को किसी ना किसी रूप में रोका जा सके। लेकिन इस महामारी के चलते कई मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्हीं मरीजों की देखरेख के लिए जल्द ही जिले में 112 की इमरजेंसी सर्विस को शुरू किया जा रहा है। अगर हम हरियाणा की बात करें तो पूरे हरियाणा में 600 के करीब 112 इमरजेंसी सर्विस शुरू करने के लिए गाड़ियां चलाई जाएंगी। जिसमें से फरीदाबाद जिले को 10 गाड़ियां दी जाएंगी।
जोकि 112 इमरजेंसी सर्विस की होंगी। सूत्रों के अनुसार 112 सर्विस के लिए जिले से कई पुलिसकर्मी ट्रेनिंग के लिए मधुबन गए हुए हैं। आने वाले 10 से 15 दिनों में 10 गाड़ियां जिले में 112 सर्विस के नाम से चलाई जाएंगी। जो की महामारी को लेकर कार्य करेंगे।
महामारी के दौरान अगर किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई भी सहायता चाहिए तो वह 112 नंबर पर कॉल करके सहायता मांग सकता है। इसका मुख्य सेंटर होगा पंचकूला में होगा और वहीं पर हर जिले का अलग-अलग सेंटर बनाया जाएगा। कॉल करते ही सबसे पहले पंचकूला के मुख्य सेंटर पर आदेश जाएगा।
उसके बाद वह फरीदाबाद जिले या फिर यूं कहें जिस जिले की सूचना आएगी उस जिले को ट्रांसफर करके वहां की पुलिस को सूचित किया जाएगा। जिसके बाद पुलिस लोगों की मदद के लिए निकलेगी। क्योंकि फिलहाल यह गाड़ियां महामारी कि मरीजों को मदद करने के लिए लगाई जा रही है।
इसीलिए इसमें पुलिसकर्मी की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है। पुलिसकर्मी मास्क के साथ-साथ ग्लव्स का भी सेवन करेगा। इसके अलावा समय-समय पर अपने आप को सेनेटीज़ भी करते रहेंगे। ताकि वह महामारी की चपेट में ना आ सके। इसके अलावा अगली और पिछली सीट के बीच में एक पारदर्शी विभाजन रखा गया है।
जिससे कि अगर कोई महामारी की चपेट वाला मरीज गाड़ी में बैठता है। तो उसे पुलिसकर्मी को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो। इसका भी खास ध्यान रखा गया है। यह 112 वाहन केवल परिवहन सेवा है। अगर कोई गंभीर मरीज है तो वह इस वाहन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। क्योंकि उस मरीज को एंबुलेंस की आवश्यकता ज्यादा होती है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…