महामारी से इस समय हरियाणा पूरी तरह पस्त है। मामलों में इज़ाफ़ा होने के साथ, मौतों का आकड़ा भी बहुत ज़्यादा हो रहा है। ऐसे में हरियाणा के सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़ समेत एनसीआर के सभी जिलों के संक्रमितों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संक्रमितों के लिए एक बड़ी राहत भरी घोषणा की है कि अब हरियाणा में संक्रमित लोगों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलेगी।
महामारी इस समय अपना रौद्र रूप धारण कर चुकी है। स्थिति हर जगह चिंताजनक है। आर्थिक नुकसान लोगों को हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। हालांकि इसमें कुछ नियम हैं जिसके तहत ही यह पैसे मिलेंगे।
फरीदाबाद और गुरुग्राम में इस समय सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। सरकार के नए फैसले के तहत इसमें सामान्य परिवार के लिए अगल वर्ग है, वहीं बीपीएल परिवार से कोई अगर संक्रमित हो जाता है तो उसके लिए अगल वर्ग है जिसके तहत उसे पैसे मिलेंगे। सीएम ने बताया कि संक्रमितों के स्वाथ्य का खयाल रखने के लिए सरकार तत्पर है। इसके लिए आर्थिक मदद का प्लान बनाया गया है जिसमें निजी अस्पतालों में भर्ती होने वाले बीपीएल परिवारों के लोगों को प्रति व्यक्ति रोजाना पांच हजार रुपये के हिसाब पैसे मिलेंगे। इसमें सात दिन के लिए कुल 35 हजार रुपये दिए जाएंगे।
सरकार की ओर से यह आर्थिक मदद काफी लाभदायक होगी। गरीब तबका अस्पातलों में बड़े – बड़े बिल नहीं भर सकता है। घर पर इलाज कराने वाले बीपीएल संक्रमितों को दवाइयों के लिए एकमुश्त पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। सरकार की योजना के मुताबिक बीपीएल के अलावा सामान्य परिवारों के लिए भी सरकार खास प्लान लेकर आई है। इसमें संक्रमितों को निजी अस्पतालों में दाखिल होने पर एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सप्ताह के लिए दिए जाएंगे सात हजार रुपये दिए जाएंगे।
हर जगह इस समय त्राहिमाम मचा हुआ है। महामारी अपनी चपेट में सभी को ले रही है। महामारी अपना प्रसार लगातार तेज़ी से कर रही है। हर तरफ भय का माहौल है।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…