जहां एक और दिन प्रतिदिन महामारी के केस बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार के द्वारा 18 साल से ऊपर वाले हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। लेकिन वैक्सीन की कमी जिले में देखी जा रही है। जिसकी वजह से बहुत ही कम सेंटर पर 18 साल से ऊपर वाले व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जा रही है।
सरकार के द्वारा एक नियम लागू किया गया है कि 18 साल से ऊपर वाले व्यक्ति को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक करना पड़ेगा और उसके बाद ही उनको वैक्सीन लगेगी। इसमें उनकी ऑफलाइन एंट्री नहीं होगी।
इसीलिए 18 साल से ऊपर वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि अगर किसी को वैक्सीन लगानी है तो उसके लिए रात को स्लॉट बुक करना पड़ता है। जो कि 9:00 से 11:00 के बीच में खुलता है। इस दौरान जो व्यक्ति प्लॉट में अपनी बुकिंग करा देता है उसको अगले दिन वैक्सीन लग जाती है।
लेकिन अगर किसी का सर्वर डाउन है या अन्य कोई समस्या जाती है। तो उसको कुछ और दिन इंतजार करना पड़ता है। इसी के चलते युवाओं में वैक्सीन लगाने का क्रेज काफी कम देखने को मिल रहा है। अगर हम बीके अस्पताल सेंटर की बात करें तो वहां पर सिर्फ बुजुर्ग और 45 साल से ऊपर वाले व्यक्ति को व्यक्ति ने लगाई जा रही है।
वहां पर 18 साल से ऊपर वाले व्यक्ति को अभी तक वैक्सीन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। वहीं अगर हम सेक्टर 8 ईएसआई अस्पताल की बात करें तो वहां पर 18 साल से ऊपर व्यक्ति को वैक्सीन तो लगाई जा रही है। लेकिन वैक्सिंग की कमी के चलते हैं युवाओं को निराश होकर बिना वैक्सीन लगवाए वापस आना पड़ रहा है।
नोडल अधिकारी डॉ रमेश ने बताया कि वैक्सीन की डिमांड भेजी हुई है। लेकिन पीछे से ही स्टॉक में कमी आ रही है। इसीलिए फरीदाबाद जिले को भी वैक्सीन कम मिल रही है। प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की डोज को लगाने के लिए अभी बंद किया हुआ है।
क्योंकि जिले में वैक्सीन की कमी है। इसीलिए जब जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन आ जाएगी। तब अन्य सेंटरों पर भी वैक्सीन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। जिससे कि 18 साल से ऊपर वाले लोगों को आसानी से वैक्सीन की डोज़ लग सके।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…