महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके चलते जिले में बेड और ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। मरीजों को सही समय पर ऑक्सीजन व बेड की सुविधा नहीं मिलने की वजह से मृत्यु हो रही है।
इसी कमी को दूर करने के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक कोविद केयर सेंटर सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में खोला जाना था। लेकिन जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उस सेंटर को खोला नहीं गया। जिसकी वजह से मरीजों व परिजनों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है।
इस सेंटर से काफी लोगों को उम्मीद थी कि मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा। लेकिन अब यह सेंटर नहीं खुल रहा है। जिससे मरीजों को व उनके परिजनों को दोबारा से उसी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए के प्रधान नीरज चावला ने बताया कि कुछ समय पहले उनके एरिया के कम्युनिटी सेंटर में चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा डेढ़ सौ बेड का कोविद-19 केयर सेंटर खोला जाना था।
जिसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई थी और कम्युनिटी सेंटर में केयर सेंटर खोलने के लिए सामान भी आने लग गया था। लेकिन जिले में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इस सेंटर को खोला नहीं गया। क्योंकि सेंटर को खोलने के बाद अगर ऑक्सीजन की कमी होती है तो मरीजों को किस तरीके से वह सहायता प्रोवाइड करा पाएंगे।
इसके चलते उन्होंने इस प्रोजेक्ट को खोलने से पहले ही बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी सेंटर में ग्राउंड फ्लोर पर 100 सौ बेड और फर्स्ट फ्लोर पर 50 बेड का कोविद केयर सेंटर खोले जाने की मुहिम चलाई जा रही थी। जिसके लिए प्रशासन के द्वारा भी मंजूरी दे दी गई थी।
लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते इसको रोक दिया गया है और अब इस कमेटी सेंटर में किसी प्रकार का कोई भी कोविद सेंटर नहीं खुल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यह सेंटर खुल जाता तो मरीज़ों को काफी सुविधा मिल जाती। लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते इसको खोला नहीं गया है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…