वैसे तो महिलाएं किसी भी रूप में कमजोर नहीं होती है। लेकिन कई बार ऐसी कंडीशन सामने आ जाती है। जिसमें महिलाएं पीछे हटने को मजबूर हो जाती है। लेकिन महामारी से संक्रमित मरीजों की सेवा करने में जिले की यह तीन महिलाएं पीछे नहीं हट रही।
बल्कि उन्होंने ठान लिया है कि वह किसी भी कीमत पर संक्रमित मरीजों की सेवा करके उनको ठीक करके उनके परिजनों के पास वापस भेजेंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं ओजोन पार्क सोसायटी की रहने वाली विम्मी नेगी, दीपशिखा और नेहा कुमार का।
दीपशिखा ने बताया कि मंगलवार से ओज़ोन पार्क सोसायटी में छह बिस्तरों वाले कोविद आइसोलेशन-कम-केयर सेंटर की शुरुआत की जा चुकी है। इस सेंटर में मरीज़ों के आराम के साथ साथ ऑक्सिजन सिलेंडर, व्हील चेयर समेत सभी व्यवस्थाए यह मौजूद है।
इसके अलावा एक नर्सिंग असिस्टेंट ऑन कॉल भी उपलब्ध कराई गई है। इसमें मरीज़ों की सुविधा व इलाज को देखते हुए उनके लिए एक छोटा सा लॉन भी है। सॉसाययटी में रहने वाले दो डॉक्टर भी इस सेंटर मे ऑन कॉल सेवाए देंगे।
दीपशिखा ने बताया कि उनके साथ दिल्ली नेगी सोसायटी में रहने वाले होम आइसोलेशन वाले मरीजों को फ्री में खाना भी वितरित कर रही है। क्योंकि होम आइसोलेशन पर रहने वाले मरीजों को काफी कमजोरी होती है।
इसीलिए वह अपने और अपने परिवार के लिए खाना नहीं बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि तीनों समय का खाना उन दोनों के द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया जाता है। अभी उनके द्वारा सात से आठ घरों में खाना दिया जा रहा है।
इसके अलावा इस सेंटर के लिए भरे हुए ऑक्सिजन सिलेंडर देने का ज़िम्मा एक़ और महिला वोलनटेयर नेहा कुमार ने उठा रखा है। जो स्वयं प्लांट से सिलेंडर भरवाने व सेंटर व सॉसाययटी में पहुँचाने का काम कर रही हैं।
इसी तरह सॉसाययटी में ही रहने वाली एक और महिला डॉक्टर अदिति अपनी सेवाए दे रही हैं। इन सभी महिलाओं के द्वारा ना सिर्फ महामारी से संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन कम केयर सेंटर बनाया गया है।
बल्कि उसकी पूरी देखरेख भी इन महिलाओं ने अपने कंधे पर उठाई हुई है। साथ ही महिलाओं के द्वारा होम आइसोलेशन पर रहने वाले मरीजों को भी खाना मुफ्त में दिया जा रहा है। ताकि उनको ठीक होने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…