दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान अब शायद महामारी के प्रकोप को समझने लगे है। महामारी का प्रसार लगातार तेज़ी से फैल रहा है। हर दिन मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है। नए कृषि कानूनाें काे रद्द करवाने के लिए किसान धरना दे रहे हैं। किसानों की संख्या कम होने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत टिकरी बॉर्डर पहुंंचे।
दिल्ली-एनसीआर को बंधक बनाये बैठे किसान अपनी जिद्द पर अभी भी अड़े हुए हैं। टिकैत ने कहा है कि महामारी के कारण दिल्ली के मोर्चा पर किसान ज्यादा एक साथ बैठने की भीड़ नहीं कर रहे। यह अच्छी बात है, पर किसान जाने वाले नहीं हैं।
राकेश टिकैत समेत कुछ अन्य किसान नेता इस आंदोलन को पहले से ही तूल देते आये हैं। विपक्ष भी इनके साथ मिलकर देश में किसानों को महामारी का बम बनाने में तुला हुआ है। महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टिकैत ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि यहां पर वैक्सीनेशन शिविर लगवाए। यह बात किसान नेता ने पहली बार कही कि किसान वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। इससे पहले वैक्सीनेशन का विरोध हो रहा था।
हरियाणा सरकार ने पूरी टीम भी भेजी थी लेकिन किसी ने न तो वैक्सीन लगवाई और न ही टेस्ट करवाया। टिकैत ने कहा कि टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को 150 से अधिक दिन हो गए, लेकिन सरकार ने कोई बात नहीं की। किसानों की मांग अधूरी रह गई। यह शायद उनका भ्रम है। हर दिन किसानों की संख्या कम हो रही है।
किसानों का कम और राजनीति का आंदोलन यह जान पड़ता है। दिल्ली की सीमाओं को घेरकर बैठे किसान लगातार लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। महामारी के रौद्र रूप को देखते हुए यह आंदोलन किसानों को जल्द समाप्त कर देना चाहिए।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…