Categories: FaridabadPolitics

मरीज से 1200 रुपये प्रतिदिन खाने और तीन हजार प्रतिदिन पीपीई किट के वसूल रहे हैं अस्पताल

फरीदाबाद : एनआइटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने निजी अस्पतालों में कोरोना मरीज के इलाज के नाम पर चल रही लूट का मुद्दा जिला स्तरीय सलाहकार समिति में उठाया।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राज्य सरकार की तरफ से नियुक्त जिला प्रभारी अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, जिला उपायुक्त यशपाल यादव सहित जिला के अन्य चुने हुए प्रतिनिधि और प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मरीज से 1200 रुपये प्रतिदिन खाने और तीन हजार प्रतिदिन पीपीई किट के वसूल रहे हैं अस्पताल

नीरज शर्मा ने एनआइटी पांच नंबर स्थित डीएम नामक निजी अस्पताल द्वारा एक कोरोना संक्रमित मरीज से चार दिन के इलाज की वसूली राशि का विवरण रखते हुए सवाल खड़ किए। नीरज शर्मा ने डीएम अस्पताल द्वारा मरीज को दिए बिल की प्रति वर्चुअल मीटिंग में रखते हुए बताया कि मरीज से अस्पताल प्रबंधन ने कुल 1,47,675 रुपये वसूले।

इसका विवरण देते हुए नीरज ने बताया कि मरीज से आइसीयू बेड के 11 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 44 हजार रुपये, आइसीयू डाक्टर विजिट के 16 हजार रुपये, छाती रोग विशेषज्ञ के 10 हजार रुपये, नर्सिंग स्टाफ के आठ हजार रुपये, देखरेख (मानिटरिंग) के आठ हजार रुपये,

मेडिसिन के 35 हजार रुपये, आक्सीजन के 10 हजार रुपये तथा चार दिन के 1200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 4800 रुपये खाने के लिए हैं। मेडिसिन के 35 हजार रुपये में 12 हजार रुपये पीपीई किट और एक हजार रुपये दस्ताने के हैं।

नीरज शर्मा ने इस मरीज के बिल में अंकित इन मदों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आइसीयू बेड का मतलब क्या है? उन्होंने इस बाबत जिला उपायुक्त को लिखित पत्र लिखकर इसकी जांच की मांग की तथा जिला स्तरीय निगरानी कमेटी से अपील कि निजी अस्पतालों में वसूली गई राशि का आडिट करवाया जाए। शर्मा ने याद दिलाया कि यह मुद्दा वे सबसे पहले 30 अप्रैल को उठा चुके हैं। तब उन्होंने सीएमओ और जिला उपायुक्त को पत्र लिखा था।

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी निजी अस्पताल ने इलाज शुल्क के बोर्ड नहीं लगवाए हैं। यदि अस्पतालों के पास इसके लिए समय नहीं है तो जिला प्रशासन टीम पंडितजी को अनुमति दे। टीम पंडितजी की तरफ से निशुल्क सभी अस्पतालों के लिए रेट लिस्ट के बोर्ड बनवाकर लगवा दिए जाएंगे।

नीरज शर्मा ने छांयसा गांव में खुल रहे मेडिकल कालेज कोविड सेंटर में अस्थायी भर्ती किए जाने वाले स्टाफ की बाबत कहा कि इसमें गैर तकनीकी स्टाफ फरीदाबाद जिला से संबंधित रखा जाना चाहिए।

बल्लभगढ़-सोहना रोड की खस्ता हाल सड़क का मुद्दा भी उठाया

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़-सोहना रोड पर ही जिला के सर्वाधिक आक्सीजन गैस प्लांट हैं। यह रोड बुरी तरह से कई जगह से टूटी हुई है। ऐसे समय में यदि आक्सीजन गैस के टैंकरों के आवागमन में कोई हादसा न हो इसके लिए तत्काल प्रभाव से सड़क की मरम्मत कराई जाए।

इसके अलावा इस रोड से आक्सीजन प्लांट तक जाने वाले रास्ते भी पक्के करवाए जाएं ताकि आक्सीजन लेने वालों को कोई परेशानी न हो। विधायक ने कहा कि सेक्टर-55 में पॉलीक्लीनिक की जो बिल्डिंग है, इसमें भी जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू की जाएं।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

फोगाट पब्लिक स्कूल ने जीती कराटे टूर्नामेंट की ओवरऑल ट्रॉफी

राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…

4 hours ago

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago