Categories: Public Issue

4 घंटे तक परिजन ढूंढते रहे मृतका की लाश, जांच में पता चला गलतफहमी के चलते पहले ही कर दिया अंतिम संस्कार

वैसे तो सिविल अस्पतालों में लापरवाही के मामलों का तांता लगा रहता है। मगर मध्य प्रदेश के सिविल अस्पताल से शव की अगला बदली का एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, परिजनों द्वारा महिला का शव सिविल अस्पताल व मुक्तिधाम में न मिलने पर मध्य प्रदेश निवासी जीजा व साले ने सीएमओ को शिकायत दी थी।

जिसके बाद लगभग चार घंटे की लंबी जद्दोजहद व जांच के बाद पता चला कि वे जिस महिला के शव की तलाश कर रहे हैं उसका अंतिम संस्कार बौंद निवासी अपने परिवार की महिला का शव समझकर पहले ही कर चुके हैं।

4 घंटे तक परिजन ढूंढते रहे मृतका की लाश, जांच में पता चला गलतफहमी के चलते पहले ही कर दिया अंतिम संस्कार

दरअसल, मध्य प्रदेश निवासी 40 वर्षीय रामकली गांव ढिगावा में अपने पति व भाई के साथ मजदूरी का काम करती थी। 6 मई को रामकली को कोरोना के चलते चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान 9 मई को उसकी मौत हो गई थी। कागजी कार्रवाई के बाद रामकली के पति व भाई ने रामकली का शव मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए मांगा तो हडकंप मच गया था।

ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि अस्पताल की मोर्ची, आपातकालीन विभाग व कोविड वार्ड में रामकली का शव ही नहीं मिला। इसके बाद मृतका रामकली का भाई शैतान बंसल बहन के शव की तलाश में जीजा के साथ मुक्तिधाम में पहुंचा और वहां पूछताछ की तो पता चला कि यहां किसी रामकली नामक महिला शव नहीं आया है। मुक्तिधाम के रिकार्ड में जांच की तो भी किसी रामकली नामक महिला के शव का अंतिम संस्कार करने का रिकार्ड नहीं मिला।

वहीं अस्पताल व मुक्तिधाम में रामकली का शव न मिलने पर व मामला सीएमओ डॉ. सपना गहलावत के संज्ञान में पहुंचा। जांच में सामने आया कि बौंद की कोरोना संक्रमित पुष्पा का शव अस्पताल में रखा है, जबकि रिकाॅर्ड परिजन उसका शव ले जा चुके हैं।
दरअसल, पुष्पा के परिजन रामकली का शव ले गए और कोविड नियमों के अनुसार गांव में पुष्पा समझकर रामकली का अंतिम संस्कार कर दिया। विभाग ने पुष्पा के परिजनों को सूचना दी और उन्हें अस्पताल में बुलाया। पुष्पा के परिजनों को जब पुष्पा का शव दिखाया तो उन्होंने शव पहचान लिया। 4 घंटे की लंबी जद्दोजहद व जांच के बाद एमपी निवासी रामकली के परिजन संतुष्ट हुए।

डेड बॉडी पर नाम-पते की पर्ची होती है। पुष्पा व रामकली की डेड बॉडी पर भी नाम-पते की पर्ची थी। चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने पुष्पा के परिजनों से कहा कि वे अपने परिचित की डेड बॉडी पहचान लें। अगर चतुर्थ श्रेणी या परिजन डेड बॉडी पर लगी पर्ची पर नाम व पता पढ़ लेते थे शायद बॉडी नहीं बदली जाती।

स्वास्थ्य विभाग ने मामले में संज्ञान लेते हुए कोरोना संक्रमित मृतक महिला पुष्पा के परिजनों को बुलाया। पुष्पा के परिजन संतराम ने डिप्टी सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार को बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा डेड बॉडी की पहचान के लिए कहा तो उसने रामकली की डेड बॉडी को पुष्पा की डेड बॉडी समझ लिया। क्योंकि पुष्पा की शकल रामकली की शकल से मिलती-जुलती थी। इसलिए वह रामकली की डेड बॉडी को पुष्पा की डेड बॉडी समझकर ले गए।

नोडल ऑफिसर डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि मानवीय भूल के कारण डेड बॉडी बदली गई हैं। दोनों डेड बॉडी का कोविड नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया गया है। रामकली के परिजन बौंद से उनकी अस्थियां उठाएंगे, जबकि पुष्पा के परिजन पुष्पा की अस्थियां मुक्तिधाम से उठाएंगे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

फोगाट पब्लिक स्कूल ने जीती कराटे टूर्नामेंट की ओवरऑल ट्रॉफी

राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…

1 day ago

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

2 months ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago