आपने ऐसा अक्सर सुना होगा कि शराब पीकर होश उड़ जाते हैं। किन्हीं लोगों को तो इतना नशा शराब का चढ़ जाता है कि वो बेसुध होकर पड़ जाते हैं। कई बार आपने यह देखा होगा कि शराब पीने के बाद कुछ लोग इतने बेसुध हो जाते हैं कि उन्हें पता भी नहीं होता कि वह क्या कर रहे हैं। लेकिन जब उनकी आंख अगले दिन खुलती है तो उन्हें अपनी गलतियों का एहसास होता है।
कई लोग तो अगले दिन होश आने पर अपनों से नज़रें भी नहीं मिला पाते। लेकिन कुछ ऐसी ही एक घटना एक लड़की के साथ हुई, जब वह शराब पीने के बाद रात को सोई, लेकिन जब वह आधी रात को उठी तो उसने जो देखा वह कोई भी देखकर हैरान रह जाएगा।

नशे में की हुई चीज़ हमें कभी याद रहती है तो कभी भूल जाते हैं। जो भी होता है सब शराब के सेवन के कारण होता है। ऐसे ही एक लड़की पार्टी में शराब पीकर घर आई और नशे में धुत होकर सो गई, लेकिन जब अचानक आधी रात उठी तो उसने अपने बिस्तर में एक अनजान विशालकाय कुत्ते को पाया। यह देखकर पहले तो वह दंग रह गई और उसे लगा कि यह भेड़िया है।
लड़की की जब नींद उठी तो उसके सामने कुत्ता देख भौचक्की रह गयी। लड़की को कुत्ता भी देर तक घूरने लगा, जिससे वह डर गई। इस घटना से लड़की बेहद ही घबरा गई, लेकिन उसने इसे अपने तरीके से हैंडल किया। 28 साल की मिया फ्लिन ने घर जाने से पहले रविवार रात एक दोस्त के घर पर शराब की तीन बोतलें पी डाली।
कभी – कभी नशा इतना हो जाता है कि बाद में उसको लेकर पछतावे को छोड़कर कुछ नहीं बचता। लड़की जब शराब पीकर अपने घर पर जाकर सोई और आधी रात को उठी तो उसने देखा कि हस्की प्रजाति का अनजान विशालकाय कुत्ता उसी के बिस्तर पर बैठा हुआ था।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…