वैक्सीन की कमी होने की वजह से जिले के कई स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन की डोज नहीं लगाई जा रही है। जिसके चलते लोग निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। लेकिन पहले जहां सरकार के द्वारा निजी अस्पतालों में वैक्सीन के रेट को फिक्स कर दिया गया था, कि वह एक वैक्सीन के 250 रूपए ही लेंगे। लेकिन अब उनके रेट निर्धारित नहीं है।
जिसकी वजह से हर अस्पताल अपने मनमानी के अनुसार वैक्सीन के रेट ले रहा है। इसी मामले को देखते हुए सोमवार को कंफेडरेशन ऑफ आर. डब्लु. ए. ग्रेटेर फरीदाबाद की कार्यकारणी की बैठक प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में पार्क ग्रैंडयूरा में उनके निवास स्थान पर सम्प्पन हुई।
बैठक में कंफेडरेशन के ट्रस्टी सदस्य रेणु खट्टर, विंग कमांडर सेवा निवृत्त सतेंदर दुग्गल, अरुण भारतीय, रोहित रावत, दिनेश सिहं व सदस्य विक्रांत गौड़ उपस्थित हुए। बैठक में सबसे पहले वैक्सीन की कमी को देखते हए जो सरकारी संस्थानों में वैक्सीन लग रही है।
जहाँ बहुत ही कम संख्यां में लोग वैक्सीन लगवा पा रहे हैं व आम जनता एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर चक्कर लगाते हुए देखे जा रहे हैं। फरीदाबाद स्वास्थ विभाग से मिलकर टीके लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के विषय में बात की जाये।
इसके अलावा निजी हस्पतालों द्वारा लगाए जा रहे केम्पों में जो महंगी दरों पर जो वैक्सीन लगाई जा रही है। उनके रेट्स निर्धारित करवाये जाएं। जिससे आम नागरिक भी इस वैक्सीन को लगवा सके। सनफ्लेग हस्पताल के बारे में जो चर्चा चल रहीं हैं कि सरकार इसको निजी हाथों में सौंपने जा रही है।
इसके लिये एक ज्ञापन राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को दिया जाए। जिसमें मांग की जाए कि वैसे भी फरीदाबाद में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है। इस लिए सनफ्लेग हस्पताल को निजी हाथों में ना सौंप कर हरियाणा सरकार खुद स्वास्थ्य सुविधाये प्रदान करे।
जिसका लाभ आम जनता उठा सके। इन सभी मुद्दों पर बैठक में बातचीत की गई और जल्दी वह सनफ्लैग हॉस्पिटल को लेकर ज्ञापन भी सौंपेंगे। जिसमें वह गुजारिश कर रहे हैं कि यह अस्पताल सरकार के द्वारा चलाया जाए।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…