मोदी-मनोहर जी के नेतृत्व तथा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जी के मार्गदर्शन में कोरोना मुक्त हरियाणा की कड़ी में कोरोना बचाव किट वितरण एक सकारात्मक कदम है जिससे प्रदेश का हर कोरोनाग्रसित व्यक्ति कोरोना के कुचक्र को तोड़कर स्वस्थ जीवन की ओर अपने कदम बढ़ाएगा।
यह बात बडखल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने महामारी लक्षणों के चलते घरों में आइसुलेशन में रह रहे लोगों को किट वितरित करते हुए कही। इस किट में एक ऑक्सीमीटर, एक थर्मामीटर, एक स्टीमर, 10 पैकेट आयुष काढ़ा तथा महामारी से बचाव की विभिन्न प्रकार की टेबेलेटस शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि क्षेत्र में घर-घर जाकर किट वितरित की जा रही है। इस किट के प्रयोग से जहां लोगों को अपने स्वास्थ्य की स्वयं जांच कर सकेंगे वहीं इन दवाइयों के प्रयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा पाएंगे और कोरोना की चपेट में आने से बचे रह सकेंगे।
वहीं विशेषकर ग्रहणियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत महामारी से बचाव के तरीके और उपचार के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारों के बेहतरीन प्रयासों के चलते वैश्विक महामारी पर काफी हद तक अंकुश लग गया है और जल्द ही इस बीमारी का खात्मा हो जाएगा, इसी उम्मीद की जानी चाहिए।
इस मौके पर अमित आहूजा, हरीश खटाना, सत्येंद्र पांडे, सुशील सेतिया, सोनिया ग्रोवर, साधना शर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ शीला भगत, मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपा बरेजा तथा कोऑर्डिनेटर सुभाष गहलोत आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…