स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का विकास कार्य इन दिनों मजदूर ना मिलने के कारण अधर में लटका हुआ है। शहर के चार प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण का काम मजदूर ना मिलने के कारण रुका हुआ है।
दरअसल, शहर के चार प्रमुख चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं लगेंगी। सभी प्रतिमाएं 11 और 13 फुट ऊंची होंगी और गन मैटल की बनी प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। गन मैटल कठोर धातु होता है। दावा है कि गन मेटल से बनी प्रतिमाएं 50 से 60 साल तक जस की तस बनी रहती हैं।
इसमें एनएच-पांच के भगत सिंह चौक पर शहीद-ए-आजम भगतसिंह, राजगुरु और आजादी के कांतिकारी सुखदेव तीनों की प्रतिमाएं एक साथ लगेंगी। दूसरा चौराहा पटेल चौक हैं, जिस पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगेगी। तीसरा चौक गुरुग्राम चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा लगेगी और अनखीर चौक का सौंदर्यीकरण करते हुए कृष्ण अर्जुन की प्रतिमा गीता ज्ञान देते हुए लगेगी।
इन चौराहों का काम फरवरी में शुरू किया गया था, जिसमें सीवर लाइन डालने का काम शुरू किया गया था, लेकिन फिर से आगे नहीं बढ़ाया गया, अप्रैल में कोरोना प्रकोप बढ़ने के चलते मजदूर पलायन कर गए। जिसके कारण काम बीच में ही रूक गया।
इन चौराहों पर लगने वाली प्रतिमाओं के ऑर्डर की प्रक्रिया फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड(एफएससीएल) ने शुरू कर दी है। एफएससीएल ने निर्माता कंपनी को तकनीकि दिक्कतों को दूर करके जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ताकि दिसंबर-2021 तक चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया जा सके।
एफएससीएल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी गरिमा मित्तल ने बताया कि मजदूरों की कमी के कारण कुछ काम मंद पड़ गए थे, उन्हें अगले महीने से कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर फिर से शुरू करने के लिए संबंधित कंपनी से बातचीत की गई है।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…