Categories: Faridabad

ग्रेफा ने लिखा लेटर कहा मीटिंग में इन मुद्दों पर को भी करें शामिल, जानिए क्या

जिले के विकास के लिए एफएमडीए की एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक मंगलवार को की जाएगी। जिसको लेकर ग्रेटर फरीदाबाद आरडब्लूए और नहर पार विकास मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा पत्र लिखकर अवगत कराया है कि इस बैठक में इन मुद्दों को भी शामिल किया जाए। क्योंकि यह मुद्दे ग्रेटर फरीदाबाद और नहर पर क्षेत्र से संबंध रखते हैं।

ग्रेटर फरीदाबाद आरडब्लूए के प्रधान निर्मल कलश्रेस्था, सुश्री रेणु खट्टर, अरुण भारतीय व विक्रांत गौड़ ने बताया कि उनके द्वारा कुछ दिनों पहले एफएमडीए यानी फ़रीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलप्मेंट क्षेत्र पत्र लिखकर अवगत कराया था कि उनके एरिया में कुछ समस्या है। जिसको दूर करने की कोशिश की जाए।

ग्रेफा ने लिखा लेटर कहा मीटिंग में इन मुद्दों पर को भी करें शामिल, जानिए क्याग्रेफा ने लिखा लेटर कहा मीटिंग में इन मुद्दों पर को भी करें शामिल, जानिए क्या

अगर वह समस्या दूर हो जाती है तो ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले सैकड़ों की संख्या में लोगों को काफी फायदा होगा। उनकी पहली मांग है स्वास्थ्य यानी हेल्थ को लेकर। क्योंकि पिछले 2 साल महामारी का दौर रहा है। इस वज़ह से उनके द्वारा मांग की गई है कि ग्रेटर फरीदाबाद और नहर पार क्षेत्र में जितनी भी पीएससी है उनके बेड को बढ़ाकर 200 किया जाए।

इसके अलावा पीएसी से जुड़ी स्वतंत्र फार्मेसी में सभी प्रकार की महत्वपूर्ण दवाइयों का स्टॉक किया जाए। ताकि इमरजेंसी में अगर किसी प्रकार की दवाइयां किसी मरीज को चाहिए है। तो वह फार्मेसी से मिल सके। पीएससी के निकट योग करने के लिए 200 व्यक्तियों का समायोजित करने के लिए एक बड़े हॉल का निर्माण करें।

जैसे की महामारी की दूसरी लहर में लोगों को या फिर यूं कहें मरीजों के परिजनों को व मरीजों को ऑक्सीजन की काफी कमी देखने को मिली। इसी वजह से सभी पीएचसी में एक अलग से ऑक्सीजन संयंत्रों का निर्माण होना चाहिए। ताकि आने वाले समय में ग्रेटर फरीदाबाद व नहर पार के के लोगों को ऑक्सीजन की कमी जूझना ना पड़े।

इसके अलावा ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र में स्थित एम्स केंद्रों जैसे चंदावली जोक जो कि आज तक शुरू नहीं किया गया है। इन गांव में चंदावाली, मछग़र, सोताई, मुजेडी, नवादा,अटाली, छायंसा में भी ऐसे कहीं एम्स केंद्रों को जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

ताकि ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य की जो बेहतर सुविधा है वह मिल सके। प्रवक्ता अधिवक्ता सतेंदर दुग्गल ने बताया कि स्वास्थ्य के अलावा उनकी दूसरी मांग है स्कूल को लेकर। ग्रेटर फरीदाबाद नेहरपार क्षेत्र के हर गांव में और हर वैकल्पिक सेक्टर में सांस्कृतिक स्कूलों का निर्माण निर्माण करें।

साथ ही सेक्टर सड़कों के प्रत्येक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा की स्थापना हो। ग्रेटर फरीदाबाद में सीसीटीवी कैमरा का निगरानी केंद्र का निर्माण हो। इसके अलावा सभी सेक्टर की सड़कों, स्ट्रीट लाइटों, और पूर्ववर्ती गांव की सड़कों, एसटीपी, सीवेज लाइनों, ताजे पानी की आपूर्ति और पंपिंग स्टेशनों को पूरा करने, बिजली स्टेशनों को पूरा का कार्य करे हो।

जीआरईपी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए डीजी सेटों को केंद्रीकृत वैकल्पिक गैस आधारित बिजली आपूर्ति के साथ बदलना। वहीं इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन,बिजली बाइक स्टेशन, दो केंद्रीय डाकघर व  ग्रेटर फरीदाबाद और नहर पार क्षेत्र में 05 स्वतंत्र पशु चिकित्सक अस्पतालों का निर्माण हो।

इन सभी मांगों को लेकर ग्रेपा और नहर पर विकास मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है पदाधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को होने वाली मीटिंग में इन सभी बातों पर गौर किया जाए क्योंकि यह सभी बातें ग्रेटर फरीदाबाद व नहर पर रहने वाले लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पांचाल समाज को प्लॉट किए आवंटित, जाने किस शहर में होगी जमीन?

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को एक बहुत बड़ी घोषणा की है…

17 hours ago

हरियाणा में बिहार जा रहे मजदूरों को मिलेगी AC बस सेवा, यात्रा होगा आरामदायक, जानें पूरी खबर

हरियाणा से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। बता…

17 hours ago

पति ने बनवा दिया जिंदा पत्नी का मृ*त्यु प्रमाण पत्र, फिर इंश्योरेंस कंपनी से मिलने पहुंचा?

हरियाणा में एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी…

19 hours ago

फरीदाबाद में निगम को मिला शिकायतों का पहाड़, सड़क पर गड्ढे हैं फिर भी स्ट्रीट लाइट नहीं

फरीदाबाद में नगर निगम के पास 30 दिनों के अंदर करीब 500 से अधिक शिकायतें…

20 hours ago

फरीदाबाद में अधूरा काम कर ठेकेदार कर रहे मजा, लोग झेल रहे सज़ा

फरीदाबाद में हार्डवेयर चौक पर प्रशासन की लापरवाही साफ तौर से देखी जा रही है…

20 hours ago

फरीदाबाद में बड़े हादसे के बाद भी भी लिया सबक, बैठ गए रेलवे ट्रैक पर

फरीदाबाद में लगातार कई ऐसे हादसे देखे गए हैं जहां लोगों की  लापरवाही से उनकी…

20 hours ago