फरीदाबाद: कहते हैं जहां दो बर्तन होते हैं वह खड़ते तो है ही ऐसा ही एक रिश्ता पति पत्नी के बीच होता है। अगर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होती है, तो वह बढ़ती भी है। लेकिन उस कहासुनी को अपने तक रखने में ही उनकी भलाई होती है।
रविवार को सेक्टर 62 के रहने वाले पवन व उनकी पत्नी नीलम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होगा। इस बात को खत्म करने की बजाए नीलम ने बात को बढ़ाते हुए अपने मायके में फोन कर के झगड़े की बात को बताया।
जिसके बाद नीलम के मायके वालों ने उसके ससुराल में आकर पति पवन के साथ मारपीट करने लगे। तभी पवन के पिता अतर सिंह बीच बचाव करने के लिए उनके बीच में आ गए और नीलम के मायके वालों ने उनके पिता के साथ भी मार पिटाई करनी शुरू कर दी। जिसकी वजह से पवन के पिता अतर सिंह मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना आदर्श नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पवन व उसकी पत्नी नीलम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद नीलम ने झगड़े की बात अपने मायके वालों को बता दी। नीलम के मायके वाले दिल्ली बदरपुर बॉर्डर के पास रहते हैं। झगड़े की बात सुनकर नीलम के मायके वाले नीलम के ससुराल में आकर उसके पति पवन के साथ मार पिटाई करने लगे।
जब पवन के साथ मार पिटाई कर रहे थे तब पवन के पिता अतर सिंह व मां बीच-बचाव करने के लिए आ गए। तभी नीलम के मायके से आए उमंग, अभिषेक और संजय ने पिता अतर सिंह को मारना शुरू कर दिया जिससे वह नीचे गिर गए।
उसके बाद तीनों आरोपी पिता अतर सिंह को पीटते रहे। मकान में शोर होने पर आसपास के लोग आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पिता अतर सिंह को उपचार के लिए तुरंत सेक्टर आठ स्थित निजी अस्पताल में लेकर गए।
जहां डॉक्टरों ने अतर सिंह को मृत घोषित कर दिया। एस एच ओ संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है। आरोपियों के नाम नीलम की मां, मौसी, दो भाई उमंग व अभिषेक और चाचा संजय हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…