बार बार शिकायतों के बावजूद बल्लभगढ़- सोहना रोड के हालात ठीक नहीं हैं। सड़क खुदाई के बाद ठीक नहीं हो रही, न ही सड़क पर बने टोल प्लाजा पर आपातकाल में निकलने के लिए सही रास्ता है और यह तब है जब इस रोड पर टोल वसूला जाता है। पीडब्लूडी के इंजिनियर इन चीफ जी डी गोयल के समक्ष यह कहना था एन आई टी के विधायक नीरज शर्मा का ।
शर्मा की शिकायत पर आज टोल रोड की हालत का जायज़ा लेने चंडीगढ़ से पीडब्लूडी के इंजिनियर इन चीफ जी डी गोयल फरीदाबाद पहुंचे थे। बैठक में शर्मा ने रिलायंस के अधिकारियों को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि जब टोल पूरा वसूला जा रहा है तो जनता को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती क्यों?
शर्मा ने कहा कि यह सड़क महामारी में बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस इलाके में ऑक्सीजन प्लांट हैं और यहां सड़क ठीक न होने से कभी भी सिलेंडर टैंकर में हादसा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क की मेन्टेनेन्स देखने के लिए जो फर्म रिलायंस और पीडब्लूडी ने हायर कर रखी है उसे चार लाख रुपया महीने का भुगतान होता है। जबकि उसकी कोई उपयोगिता दिखाई नहीं दे रही है।
पीडब्लूडी के इंजिनियर इन चीफ जी डी गोयल ने आश्वस्त किया है कि इस टोल रोड पर जितनी भी अनियमिततायें हैं उन्हें 15 अगस्त तक दूर कर लिया जाएगा। इसपर विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि अगर 15 अगस्त तक इस टोल रोड पर अनियमितताएं दूर नहीं हुई तो टोल नहीं वसूलने दूंगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…