फरीदाबाद : जब से संक्रमण की दस्तक भारत में हुई है, तब से यह हर एक भारतीय नागरिक के लिए गले की फांस बन चुका है। आए दिन लॉकडाउन जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होने से लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
जिसके चलते लोग अपने दैनिक कार्यो को भी भली-भांति असक्षम साबित हो रहे हैं। दैनिक कार्यों में एक कार्य बिजली बिल का भुगतान भी होता है, जिसे समय पर ना करने से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा नुकसान हो सकता है।
लेकिन अब बिजली उपभोक्ता हर हाल में 14 जून तक बिजली बिल जमा करना अनिवार्य होगा। दरअसल, विश्व में तेजी से पैर पसार रहे महामारी और लॉकडाउन के चलते पिछले 2 महीने से भी अधिक वक्त से उपभोक्ताओं के सामने पैदा हुए संकट के मद्देनजर दक्षिण हरियाणा बिजली निगम ने एक बार फिर लोगों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए है
जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की अंतिम तिथि 3 मई से 7 जून के बीच पड़ती थी, अब उन बिजली उपभोक्ताओं को बिना किसी शुल्क के 14 जून 2021 तक भी अपने बिजली बिलों को भुगतान कर सकते हैं। वही सबसे खास बात यह है कि इस भुगतान के लिए आगे तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।
बिजली निगम के प्रवक्ता के मुताबिक, निगमों द्वारा बिजली बिल जमा करने की अंतिम तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। अब उपभोक्ताओं को 14 जून तक ही अपने बिल जमा करने होंगे। ऐसे में अगर आपका भी बिजली का बिल बकाया है, तो छूट के साथ बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए आपके पास 14 जून तक का समय है।
वहीं इस बाबत विस्तार से जानकारी देते हुए फरीदाबाद बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ ने बताया कि अब उपभोक्ता 14 जून तक अपना बकाया बिल जमा करा सकते हैं। पहले उपभोक्ताओं को तीन जून तक बिल जमा कराने की छूट दी गई थी। लॉकडाउन को देखते हुए फिर से छूट गई है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुताबिक, उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट payment.dhbvn.org.in पर जाकर डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पेटीएम, गुगल पे, फोन पे आदि ऑनलाइन माध्यमों से अपने बिजली बिलों का भुगतान घर बैठे कर सकते हैं।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…