आए दिन हरियाणा की राजनीति के गलियारों में भाषण देते हुए पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे को आईना दिखाने में कभी पीछे नहीं हटते। अब इसी कड़ी में जब रविवार को जींद पहुंचे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला नरवाना कस्बे में पहुंच कस्बे में मास्क सैनेटाइजर और अन्य सामान बांटे। वहीं उन्होंने प्रदेश की गठबंधन पर सवालिया निशान खड़े करते हुए सवालों का पहाड़ खड़ा कर दिया।
उन्होंने कहा कि जीवनरक्षक दवाएं गुल और शराब की सप्लाई फुल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सबसे पहले शराब के ठेके खोले जिससे लगता है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ठेकों से ज्यादा प्यार है। उन्होंने कहा कि शराब के ठेकों में बीजेपी और जेजेपी को अपना दफ्तर खोल लेना चाहिए।
रणदीप सुरजेवाला यहीं नहीं थमे उन्होंने कहा कि जंगल मे शेर आ जाये तो मुंह मोड़कर दुबक कर बैठ जाये तो ये हल नहीं हो सकता है। कुछ इसी तरह खट्टर और दुष्यंत ने लोगो को धोखा दिया और आंखों पे पट्टी बांध ली है,
जबकि यह किसी भी समस्या का का निचोड़ नही हो सकता। उन्होंने संक्रमण से जान गंवाने वालों के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मुआवजे जारी करने की मांग उठाई।
अब चाहें यह कटाक्ष ही हो मगर देखा जाए तो यह बात बिलकुल सच भी है कि दवाइयों के लिया अभी भी अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है। वही दूसरी तरफ शराब के ठेकों की रौनक बढ़ रही है। सरकार ने अपने राजस्व में बढ़ोत्तरी के लिए कमर कसी हुई है तो अस्पतालों में इलाज के लिए चुप्पी साधना कहीं न कहीं कांग्रेस प्रवक्ता के कथनों को सही साबित कर रहा हैं।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…