जैसे-जैसे महामारी का प्रकोप कम हुआ है, वहीं बाजारों में उमड़ी भीड़ देखने को मिल रही है। अभी भी महामारी खत्म नहीं हुई है। लेकिन बाजारों में ऐसा लग रहा है कि लोगों के लिए महामारी खत्म हो चुकी है। अब जिला प्रशाशन ने 50 प्रतिशत दुकानों के साथ बाजार खोलने के आदेश जारी कर दिए हें।
प्रशाशन के निर्देश अनुसार बाजारों ऑडी इवन प्रक्रिया के आधार पर दुकानें खोली जाएंगी। बाजार खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया। जिले में कंटेनमेंट जोन को छोड़ कर बाकी सभी स्थानों पर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दाएं तरफ की दुकानें और मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को बाएं तरफ की दुकानें खोलो जाएगी।
बाजार खुलने की खबर सुनते ही व्यापारियो ने थोड़ी सी राहत किस साँस ली, तो वहीं मार्किट में लोगों को उमड़ती भीड़ एक चिंता विषय बनती हुई नजर आ रही हैं। लोगों में कोविद का डर कम होता हुआ नजर आ रहा हैं।
ऐसा ही एक दृश्य एन आई टी 1 नंबर की मार्किट में देखने को मिला। मार्किट खुलते ही लोगों की भीड़ ऐसे नज़र आ रही है। जैसे कोविद कम नही खत्म ही हो गया हो। दुकानों में खरीदारी करने आ रहे ग्राहक भी सोशल डिस्टेनसिंग और गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं।
साथ ही साथ ना तो दुकानदारों ने मस्क लगाए हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का कोई भी पालन किया है। लोगों को और पूछा जाए कि मस्क क्यों नहीं लगाए तो सबके पास अपना अपना एक नया बहाना होता है।
वहीं अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक बार फिर से महामारी की लहर हमारे शहर में दस्तक दे दे सकती है। जिससे वापस से संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया जाएगा।
यहां तक कुछ दुकानों में एक साथ 8-10 ग्राहक एक साथ बैठे हुए नज़र आए। बाज़ार में ग्राहक और व्यापारी दोनो की लापरवाही देखकर ऐसा लगता हैं जैसे इन्हें कोविद का कोई डर ही नहीं हो।
इस समय हर व्यक्ति यही सोच रहा है कि अब महामारी का प्रकोप नहीं है, पर अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक बार फिर से महामारी अपना भयानक रूप ले लेगी। बाजारों में बढ़ती भीड़ एक बार फिर से परेशानी का कारण बन सकती है।
एनआईटी एक नंबर मार्केट में पुलिस फोर्स भी तैनात है, लेकिन उसके बावजूद भी वहां मौजूद लोगों में किसी प्रकार का महामारी को लेकर डर नहीं है। दुकानदारों ने भी मास्क लगाना छोड़ दिया है।
साथ ही अगर किसी दुकान पर दो से ज्यादा कस्टमर मौजूद है, तो वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इस मार्केट में ऐसे भी कुछ दुकानदार है, जो खुद मास्क बेच रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद मास्क नहीं लगा रखा है। अगर इस और प्रशासन ने जल्द ही ध्यान नहीं दिया, तो हमारे शहर में तीसरी लहर जल्दी दस्तक जल्दी दे सकती है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…