राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद द्वारा उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार ं महात्मा गांधी नैशनल कांउसिल आफ रूरल एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में करोना महामारी एवं मानसिक सहयोग विषय पर एक आनलाइन कार्यशाला का आयेाजन किया गया ।
जिसमें मनोविशेषज्ञ एवं कांउसलर अजय ने कहा कि करोना महामारी के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं कुछ लोग अपनों को खोने के बाद मानसिक तनाव एवं डर के साय में जी रहे हैं ।
ऐसे में हमार फर्ज है कि हम उन्हें मानसिक सहयोग प्रदान कर इस परेशानी से बाहर निकलने में उनका सहयोग करें । उन्होंने कार्यशाला में सम्मलित छात्राओं को मानसिक तनाव को दूर करने के उपाय बताए तथा उन्हें अपने आस के ऐसे लोगों का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जो इस प्रकार कि समस्या से जूझ रहे हों ।
कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर प्राचार्या श्रीमती नम्रता शर्मा ने कहा कि जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए इंसान का मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है । जब हम मानसिक रूप से मजबूत होते है तो बड़ी से बड़ी परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं ।
उन्होंन कहा कि आज के दौर में हमें उन लोगों का मानसिक सहयोग करना चाहिए जो किसी कारण से मानसिक तनाव का शिकार हुए हैं ।
महाविद्यालय मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा एवं कार्यशाला आयोजन समिति की सदस्य श्रीमती रीतिका गुप्ता ने कहा कि कई बार इंसान अपने या दूसरों के दुख से व्यथित होकर मानसिक तनाव से ग्रस्त हो जाता है । ऐसी परिस्थितियों से बाहर आने के लिए उसे अपने के मानसिक सहयोग की जरूरत होती है।
इस अवसर पर राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई इंचार्ज डा. रचना सैनी मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षानिदेशालय एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एनएसएस इकाई द्वारा मानसिक सहयोग अभियान चलाया जाएगा।जिसमें एनएसएस छात्राओं द्वारा लोगों को मानसिक तनाव से मुक्त होने के टिप्स दिए जाऐंगे । इस कार्यशाला के सफल आयोजन में डा. रमन कुमार सहित अन्य स्टाॅफ सदस्यों का सहयोग मिला ।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…