फरीदाबाद : एक तरफ़ सूरज की तपन ने लोगो को पसीना पसीना किया हुआ है और दूसरी तरफ बिजली ने जिलेवासियो की नाक में दम कर रखा है । आसमान ने जैसे आग बरसाना शुरू किया वैसे ही बिजली विभाग ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए , साथ ही विभाग पर पूरे शहर को बिजली देने का लोड बढ़ना शुरू हो गया । अब जैसे ही लोड बढ़ा तो जिले में चार -चार घँटे के अघोषित पॉवर कट लगने शुरू चालू हो गए, शहर में जगह-जगह तार जलना भी लगातार जारी रहा. अब बेचारी जनता करे तो करे क्या?
अब समस्या एक यह भी है की मौसम आये दिन खराब हो जाता है जिससे आधी आने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है और उसके बाद बारिश, अब जैसे ही बारिश की चंद बूंदों ने धरती को छुआ बिजली फिर से गुल,अब सब तरफ अंधेरा। साथ ही आंधी ने शहर में आधे ट्रांसफर जला कर रख दिए हैं, जिससे बिजली की आपूर्ति नही की जा रही है ।
अब गर्मी की तपन से परेशान शिकायतकर्ता बिजली विभाग में लगातार फोन करके पूछते हैं कि लाइट कब आएगी ? तो हर बार जवाब आता है की अभी काम चल रहा है जल्दी लाइट आ जाएगी । उसके बाद भी लंबे इंतजार के बाद लाइट आती है ।
फरीदाबाद के बल्लभग़ढ क्षेत्र की बात की जाये तो सुभाष कॉलोनी, विष्णु कॉलोनी ,हरी विहार, लाल कोठी, कृष्णा कॉलोनी, एजी कॉलोनी , सेक्टर 62 सेक्टर 63., सेक्टर 64, साहपुरा, जाजरू लोग बिजली ना आने के करांण खासा परेशांन है
सेक्टर 62 की रहनी वाली मंजरी का कहना है कि दिन भर लाइट नही आती है घर के पंखे ऐ.सी फ्रिज लाइट सब बंद रहते है इन्वर्टर तो है घर मे लेकिन ज्यादा देर तक लाइट ना होने के कारण वो भी चार्ज नही हो पाता है कभी कभी लाइट नही होने कारण फ्रिज बंद रहता है
जिससे उसमे रखा सामान खराब हो जाता है । बच्चो को पढ़ने में दिक्कत आती है घर के बुर्जुग भी लाइट ना आने के कारण दुखी हैं । एक तो गर्मी दुखी करती है ऊपर से लाइट ज्यादा दुखी करती है ।
इस बारे में अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ का कहना की मेरे अंडर 588 फीडर है जो पूर्ण रूप से काम कर रहे है हमारी तरफ किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है लेकिन आये दिन आंधी तूफ़ान आने के कारण के बिजली के तार जल जाते है ।
वही पेड़ो की बढ़ी टहनिया भी तारो में उलझती है कभी कभी उनको कांटने के लिए बिजली का कट किया जाता है जब भी आंधी आती है तो पेड़ो के गिरने का डर बना रहता है यदि कोई पेड़ गिर गया तो पावार कट 20 घंटे तक का हो सकता है इसलिए समय समय पर इन बातों का ध्यान रखा जाता है
बिजली उपभोक्ताओं का कहना है हर बार भारी भरकम बिल की भरमार रहती है हजारों में बिल का भुकतान किया जाता है लेकिन फिर भी बिजली का उपयोग गर्मी में विभाग के अनुसार करना पड़ता है ।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…