महामारी के दौर में सबसे ज्यादा खून की कमी की परेशानी गर्भवती महिलाओं और थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को झेलनी पड़ी। महामारी के दौर में जहां सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाया हुआ था। वही ब्लड डोनेशन कैंप पर भी रोक लगी हुई थी।
जिसके चलते लोगों के द्वारा ब्लड डोनेट नहीं किया जा रहा था। जिले के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने लगी और थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को ब्लड नहीं मिल पा रहा था। इसी समस्या को देखते हुए एक संस्था के द्वारा हर ग्रुप एक थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चे को गोद ले रहा है।
ताकि भविष्य में उसको कभी भी खून की कमी ना हो और वह ग्रुप उस बच्चे को आसानी से ब्लड डोनेट कर सकें। लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद डिवाइन के लायन योगेश ने बताया कि महामारी के दौर में थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को खून की कमी से जूझना पड़ रहा था।
जिसके चलते उनको कई बार काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। इन्हीं परेशानियों और उन बच्चों के भविष्य को देखते हुए लायंस क्लब सफेदाबाद डिवाइन के द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है। जिसमें 5 लोगों का एक ग्रुप बनाया जाएगा और वह ग्रुप एक थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे को गोद लेगा और उसको खून देने की जिम्मेवारी उस ग्रुप के 5 लोगों की होगी।
उन्होंने बताया कि अभी तक पांच ग्रुप बन चुके हैं। जिन्होंने एक- एक बच्चे को गोद ले लिया है। जब भी उस बच्चे को खून की जरूरत हो गई तब उस ग्रुप के मेंबर उसको खून डोनेट करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मुहिम से आने वाले समय में कभी भी थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसलिए उनके द्वारा यह मुहिम शुरू की गई है। आने वाले समय में ग्रुप की संख्या में भी इजाफा होगा और जिले के जितने भी थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चे हैं उनको समय-समय पर ब्लड आसानी से मिल सकेगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…