फरीदाबाद : भाई भाई के प्यार में अक्सर ऐसी छोटी मोटी लड़ाई होती दिखती है लेकिन प्यार भी भाइयों में कूट कूट कर भरा रहता है । लेकिन आकर भाइयों के बीच हुई नोक झोंक बड़े स्तर पर भौकाल रूप ले लेती है । आज हम आपको एक ऐसी ही वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको लगेगा की आप एक प्रसिद्ध गैंग्स ऑफ वासेपुर सीरीज का एक एपिसोड देख रहे हैं।
क्यों इस घटना को गैंग्स ऑफ वासेपुर से जोड़ा गया
रील लाइफ और रियल लाइफ में जमीन आसमान का अंतर होता है। काल्पनिक तौर बनाई गई फिल्में अक्सर लोगों को बेहद पसंद आती है । लेकिन उससे भी कहीं अधिक ज्यादा सच्ची घटना पर आधारित फिल्में लोगों का दिल जीत लेती है ।
वेबसरीज की दुनिया में अपना ऊंचा नाम कमा चुकी गैंग्स ऑफ वासेपुर सीरीज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जिस वजह से लोगों को ये सीरीज बेहद पसंद आई और लोगों के बीच लोकप्रिय हो गई । इस सीरीज के अंदर गोली बारी जैसे क्लिप्स ज्यादा दिखाएं गए हैं जिसकी वजह से लोगों को ये सीरीज पसंद आई । लेकिन आज फरीदाबाद में इस सीरीज के कुछ लक्षण आम लोगों में देखने को मिले।
फरीदाबाद के इस गांव की घटना
बता दें ,ये घटना गांव सागरपुर की है जहां भाइयों के बीच हुई नोक झोंक की वजह से एक भाई इतना आग बबूला हुआ की उसने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन राहत की बात ये रही की भाइयों ने फायरिंग करते वक्त किसी भाई पर गोली नहीं चलाई बल्कि केवल हवा में फायरिंग करके अपने गुस्से को ठंड कर लिया ।भाइयों के ऐसे प्रेम को देख कर दिल में दर इस बात का होता है की छोटी बात पर भाइयों ने फायरिंग शुरू करदी और सुकून इस बात का की किसी भाई को खरोच भी नहीं आई ।
आपको भाइयों के नाम बता दें, सतबीर और रामवीर जो की दिखने में बिलकुल एक जैसे है । आपस में लड़ते हुए अंगद और सुग्रीव की तरह दिख रहे थे लेकिन अच्छी बात ये रही की गुस्से में भाइयों ने आपस में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। पुलिस ने इस बात की जानकारी सांझा करते हुए ट्वीट किया और बताया –
कथा सागरपुर (सं)ग्राम की
भाइयों का ऐसा प्रेम!
आंसू निकल आते हैं।
सतबीर, रामवीर सहोदर भाई।
एक जैसे मोटे।
संगी-साथी भी XXX साइज़ के।
युद्ध ज़मीन के ऊपर।
गोलीबारी आसमानी।
मक़सद ऊपरवाले को धमकाना कि भाई को बुद्धि दो नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दूँगा।
अब ये दोनो भाई पुलिस की गिरफ्त में हैं और अनोखे अंदाज में इस घटना को बयां किया ।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…