शहर की कई परियोजनाएं इन दिनों अधिकारियों की लापरवाही के चलते अधर में लटके हुए हैं इसका ताजातरीन उदाहरण गुरुग्राम नहर के पुल पर देखने को मिल रहा है।
सेक्टर 3 इलाके में गुरुग्राम नहर के पुल की जर्जर हालत होने के कारण उसे तोड़ दिया गया है परंतु काफी समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक इसका निर्माण नहीं हो पाया है। पुल का निर्माण ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, लॉकडाउन के चलते गुरुग्राम नहर के पुल का काम अधर में लटका हुआ है। काम अधूरे होने की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका काम अधर में लटके होने के कारण लोगों को कई किलोमीटर घूम कर रास्ता तय करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि पुल बन जाने के बाद सेक्टर 4, 8, 5 चावला कॉलोनी समेत कई इलाकों के लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। आपको बता दें कि इस पुल के साथ कई दुकाने लगते हैं जिसकी वजह से यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन होता था परंतु पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को काफी लंबा घूम कर आना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक सिंचाई विभाग की ओर से पुल निर्माण के लिए 6.87 करोड रुपए की धनराशि आवंटित की गई है वहीं अधिकारियों का दावा है कि आगामी 6 महीनों में पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा हालांकि बीते 2 सप्ताह से पुल का काम ठप पड़ा हुआ है।
सिंचाई विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार का कहना है कि लॉकडाउन के कारण पुल का काम कुछ समय के लिए रुक गया है लेकिन काम को तेजी से चलाया जाएगा। दिसंबर तक पुल बना दिया जाएगा जिससे लोगों की परेशानी कम हो सके।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…