फरीदाबाद, 19 जून। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला के सभी समाचार पत्रों के हॉकरों के लिए जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह टीकाकरण कैंप शहर के सेक्टर-19 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि समाचार पत्र के हॉकर लोगों तक प्रतिदिन विभिन्न सूचनाएं पहुंचाते हैं।
उन्होंने बताया कि इन समाचार पत्रों को घर-घर तक पहुंचाने वाले हॉकर हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और इनकी स्वास्थ्य सुरक्षा भी आवश्यक है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में मौजूदा समय में 600 से ज्यादा हॉकर प्रतिदिन विभिन्न समाचार पत्रों को शहर के व जिला के गांव-गांव व घर-घर तक पहुंचाते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इनमें से प्रत्येक हॉकर का टीकाकरण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को एक विशेष टीकाकरण कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण कैंप में सभी समाचार पत्र भी अपना सहयोग दे रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया इस टीकाकरण कैंप में सभी समाचार पत्रों के हॉकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। उपायुक्त ने सभी समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वह अपने-अपने समाचार पत्र का वितरण करने वाले प्रत्येक हॉकर को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए अवश्य प्रेरित करें व टीकाकरण कैंप में भेजें।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…