महामारी का दौर तो कम हो गया है, लेकिन अभी पूर्ण रुप से खत्म नहीं हुआ है। महामारी में जो कमी देखी जा जा रही है वह भी सरकार और प्रशासन के द्वारा जो लॉकडाउन लगाया गया था, उसकी वजह से देखने को मिली है। लेकिन सोमवार को सरकार के द्वारा लॉकडाउन की जो नियम थे उसमें काफी रियायत बरती गई है।
जिसके चलते अब जिले की कई कंपनियां खुल चुकी है और कर्मचारी अपनी अपनी ड्यूटी पर वापस पहुंच गए हैं। जहां एक और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर वापिस जाने की खुशी है। वहीं दूसरी ओर कंपनी के मालिक के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं कि अगर उनको कंपनी में काम करना है तो वह पहले टीका लगवाएं।
इसी वजह से पिछले तीन-चार दिनों में वैक्सीन सेंटर पर कर्मचारियों की लाइन सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। जिले के एकमात्र सरकारी अस्पताल की बात करें तो यहां पर जितने भी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आते हैं। उनमें से सबसे ज्यादा संख्या कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की होती है।
जिसमें सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारी व वर्कर आदि शामिल है। इन सभी को आदेश दिए गए हैं कि अगर इनको कंपनी में नौकरी करनी है, तो सबसे पहले जाकर टीका लगवाए। इसीलिए कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी छुट्टी कर के पहले टीका लगवा रहे हैं और उसके बाद कंपनी में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।
इस बारे में एक कर्मचारी राकेश से बात की गई तो उसने बताया कि वह एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात है। महामारी के दौरान भी उन्होंने सिक्योरिटी की नौकरी कर रहे थे। लेकिन जब से लॉकडाउन खुला है, तब से कंपनी के आदेश आए हैं कि अगर आपको इस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करनी है तो आप पहले टीका लगवाना होगा।
इसीलिए वह भी बी के अस्पताल में मंगलवार को टीका लगवाने के लिए आए हैं। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने से पहले इस अस्पताल में महामारी का टेस्ट किया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट 15 मिनट में आती है। 15 मिनट के बाद जब रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो उनको टीकाकरण सेंटर पर जाकर लाइन में खड़े होकर टीका लगवाया है।
लेकिन इस सेंटर पर काफी संख्या में भीड़ होने की वजह से उनका नंबर काफी देर से आया है। लेकिन कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला मतलब कि आखिरकार उनको टीका लग गया तो अब उनकी नौकरी सुरक्षित है और वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकेंगे।
हरियाणा के युवाओं को विदेश में नौकरी करने का बहुत बड़ा अवसर मिल रहा है।…
हरियाणा में असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग…
फरीदाबाद के सैक्टर 7 में बारिश के बाद नज़ारा ऐसा हो जाता है मानो सामने…
फरीदाबाद में अब टीबी की जांच के लिए लोगों को अपने क्षेत्र से दूर जाने…
फरीदाबाद में चल रही लोकल ट्रेन में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में महिलाओं से…
फरीदाबाद में अब आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों को बड़ी निजात मिलने वाली है।…