दिल्ली एनसीआर के लोग इस समय दिल थाम कर बैठें है और मॉनसून की बरसात का इंतजार कर रहे हैं लेकिन लगातार बदल रही मौसमी परिस्थितियों के बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मानसून का इंतजार लंबा होता जा रहा है, जबकि कुछ जगह मानसून तय समय से भी पहले पहुंच रहा है।
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र RMC दिल्ली के मुताबिक, इस बार जहां मानसून में देरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के इलाकों में यह तय समय से पहले पहुंचा। मानसून सात से 10 दिनों तक बना रहेगा। फिर सात दिनों बाद शेष इलाकों में बरसने को तैयार रहेगा।
फिर कब होगी बारिश ?
आरएमसी प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली में 26 जून को हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसे भी मानसून की दस्तक नहीं कहा जाएगा। लेकिन इससे पहले भी मौसम विभाग का कहना था की बरसात 15 से 16 जून के बीच हो सकती हैं इस वजह से इस बार भी पक्के तौर पर यह कहना मुश्किल है कि बरसात होगी ही ।
इन्तेहाँ हो गई इंतज़ार की
स्काइमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली में इस माह के अंत तक मानसून आने की संभावना है। आमतौर पर दिल्ली में 27 जून तक मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार पश्चिमी दिशा से जारी हवाओं के कारण मानसून में देरी हो रही है।
आगे राहत के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में अधिकतम पारा 40 और न्यूनतम 28-29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अगले दो दिनों तक तेज हवा चलने की संभावना है। इसके बाद हल्की बारिश दर्ज हो सकती है।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…