महामारी की दूसरी लहर ने देशभर में लंबा लॉकडाउन लगाए रखा। किसी भी राज्य में स्थिति संतोषजनक नहीं थी। अब स्थिति धीरे – धीरे ठीक हो रही है। आने वाले समय में देशभर में शादी का सीजन चलेगा। 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। यह स्थिति देवताओं के शयन की मानी जाती है। जाहिर है कि ऐसे में विवाह सीजन खत्म होने में सिर्फ 3 सप्ताह का ही समय शेष है। पंचांग के मुताबिक, सर्वदेशीय विवाह मुहूर्त 2 जुलाई तक ही हैं।
स्थिति सामान्य होने की राह पर है। कई बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें अब थोड़ी राहत मिल रही है। ऐसे में शादी के सीज़न में नई गाइडलाइन का इंतज़ार सभी को था।नई गाइडलाइन जारी हो चुकी है। शादी समारोह के लिए मेहमानों की संख्या और स्थल को लेकर क्या गाइडलाइन हम आपको बताएंगे।
दिल्ली – एनसीआर समेत हरियाणा और यूपी में महामारी के मामले लगातार कम हो रहे हैं। नए मरीज़ों की संख्या में गिरावट आ रही है। दूसरी लहर में मुश्किलात का सामना करने वाली दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने शादी-समारोह को लेकर काफी सख्त नियम तय किए हैं। बावजूद इसके कि दिल्ली अनलॉक-4 में प्रवेश कर गई है, फिर भी दिल्ली में शादी-समारोह में सिर्फ 20 मेहमान ही शिरकत कर सकेंगे। इसमें घराती और बराती शामिल हैं।
पहले जहां शादी-समारोह घरों में चारदीवारी में हो रही थी ऐसे में इससे राहत नहीं मिली है। दिल्ली सरकार का साफ आदेश है कि पब्लिक प्लेस, बैंक्वेंट हॉल, होटल में शादी-ब्याह समारोह की इजाजत नहीं है। लोग घर या कोर्ट में शादीृ समारोह आयोजित कस सकते हैं और केवल 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत है।
दिल्ली के बाद इसके पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और एनसीआर के कुछ शहरों की बात करें तो यहां भी ज़्यादा राहत नहीं मिली है। योगी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, शादी समारोहों व अन्य आयोजनों में बंद अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 50 आमंत्रित अतिथि ही शिरकत कर सकेंगे। यह अनुमति भी प्रोटोकाल के अनुसार दी जा रही है। इस दौरान इन प्रतिबंधों के अनुपालन की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। यानी अगर नियमों का उल्लंघन होता है, सबसे पहले कार्रवाई आयोजक पर की जाएगी। इसके तहत जेल तक भेजा जा सकता है।
जिस प्रकार के हालात बने हुए हैं और जो गाइडलाइन जारी हो रही हैं, ऐसे में अब मेहमान ऑनलाइन ही शादी में अपनी शिरकत दर्ज करवा सकते हैं। बात यदि हरियाणा की करें तो यहां भी सख्ती लागू है। गुरुग्राम, पलवल,फरीदाबाद, सोनपीत समेत तमाम शहरों में हरियाणा सरकार ने शादी-समारोह को लेकर नियम सख्त किए हुए हैं। इसके तहत जहां पर धार्मिक स्थल 21 लोगों की सीमा के साथ खोलने की छूट है, तो विवाह-समारोह के लिए भी 21 लोगों की सीमा तय है। इतना ही नहीं, विवाह में बरात की अनुमति पर अभी 28 जून तक रोक जारी है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…