हरियाणा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के साथ उत्पीड़न की कई शिकायतें आने के बाद सरकार इस विषय पर संजीदा हुई है। जिसके बाद प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों से डाटा एकत्रित करने के लिए कहा गया, जिसके यह बात स्पष्ट होगी सर्वाधिक मामलों में उत्पीड़न के केस ज्यादा कहां दर्ज हुए हैं,
और मुकदमों की स्थिति वर्तमान में क्या है? इतना ही नहीं अब उत्पीड़न की शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज करने में तनिक भी देरी नहीं की जा रही है। परिणाम स्वरूप अब इस तरह के मामलों का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा या और कहीं ना कहीं लोगों को भी इंसाफ दिलाने में सरकार अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ कर रही है।
गौरतलब है कि सन 2011 में जहां अनुसूचित जाति के लोगों की हत्या के मामले प्रदेश में 12 थे, वहीं 2020 में 58 पहुंच गए। हालांकि 2018 की तुलना में हत्या के मामलों में कमी आई है, क्योंकि कुल 69 मामले दर्ज हुए थे यानी 2020 में 11 वारदातें कम हुई हैं। शेड्यूल कास्ट्स एंड शेड्यूल ट्राइब्स (प्रीवेंशन आफ एट्रोसिटीज़) एक्ट 1989 (2018 में संशोधित) में एफआइआर से पहले जांच करने का कोई प्रविधान नहीं है। इसलिए भी उत्पीडऩ के केस अधिक दर्ज हो रहे हैं।
साल दर साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो सन 2011 में हत्याओं के 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसके बाद यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही गया। सन 2012 में 15, 2013 में 24, 2014 में 24, 2015 में 22, 2016 में 38, 2017 में 34, 2018 में 69, 2019 में 42 और 2020 में 58 मुकदमे दर्ज हुए। यदि सिर्फ एससी/एसटी एक्ट की बात करें, तो 2011 में यह आंकड़ा 22 था,
जबकि 2020 में यह 274 तक पहुंच गया। सन 2012 में 18 केस दर्ज हुए, जबकि 2013 में 15, 2014 14, 2015 में 19, 2016 में 32, 2017 में 36, 2018 में 40, 2019 में 40 तथा 2020 में 274 केस दर्ज किए गए।
सन 2020 की बात करें, तो हत्या के कुल 58 मुकदमे प्रदेश में दर्ज किए गए। अंबाला, पंचकूला, सिरसा, झज्जर और प्रदेश की रेलवे सीमा में हत्या की एक भी वारदात नहीं हुई। हिसार में सबसे अधिक आठ, करनाल में एक, कुरुक्षेत्र में पांच, कैथल में चार, यमुनानगर में दो, हांसी में तीन, जींद में पांच, भिवानी में दो, चरखीदादरी में एक, फतेहाबाद में चार, रोहतक में पांच, पानीपत में दो, सोनीपत में एक, गुरुग्राम में दो, फरीदाबाद में चार, रेवाड़ी में तीन, नारनौल में एक, नूंह में एक और पलवल में हत्या के चार केस दर्ज किए गए।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…