फरीदाबाद, 26 जून: पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता स्व. विकास चौधरी की पुण्य तिथि के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन संत भगत सिंह जी महाराज चैरिटेबल अस्पताल, एनआईटी फरीदाबाद में किया गया। शिविर का आयोजन युवा शक्ति सेवा सदन द्वारा किया गया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता गौरव चौधरी ने शिरकत की।
आज भी समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग उनकी याद में अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। एनआईटी स्थित संतों का गुरुद्वारे में शिवम पांडे एवं उनकी टीम यासीन, प्रिंस, सन्नी, सुखमीत, संजय एवं बॉबी आदि साथियों ने मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। शिविर में
महेश बैसला, ओमर सैफी, दुर्गा, अमन, नरेश इत्यादि
इस अवसर पर गौरव चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्त एक ऐसी चीज़ है जो किसी फ़ैक्ट्री में नहीं बनता। ये एक मानव शरीर में ही बनाया जाता है ये और ये परोपकार के रूप में एक मानव ही दूसरे मानव को दे सकता है। आज जब हमारा देश महामारी के दौर से गुज़र रहा है तो हम सब को बढ़ चढ़कर ऐसे आयोजनों में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए और दूसरे लोगों को भी इस परोपकार के काम में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
युवा शक्ति सेवा सदन के अध्यक्ष शिवम् पांडे ने कहा कि विकास चौधरी जिंदादिल व्यक्तित्व के इंसान थे, चाहे राजनीति हो या समाजसेवा हर क्षेत्र में उन्होंने एक मुकाम हासिल किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में उन्होंने अनेक आन्दोलन किए और जनता के हक की आवाज उठाई। कांग्रेस पार्टी का वो एक मजबूत पिलर थे। वो सदैव हमारे दिलों में रहेंगे।
लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा बल्लभगढ़ में आशीष सिंह, अमन मदान, दिनेश तालान, करण यादव , मुकेश मनपुरिया, प्रवीन सोरौत इत्यादि ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्व. विकास चौधरी की याद में ठंडाई की छबील लगाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…