फरीदाबाद व गुरुग्राम सहित हरियाणा में 6400 करोड़ के 11 प्रोजेक्‍ट को लगेंगे पंख, जानें किन क्षेत्रों को होगा फायदा

हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग की 11 परियोजनाओं का कार्य जल्दी ही रफ़्तार पड़ेगा और इनकी लागत 6393 करोड़ 32 लाख रुपए है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है।

मनाली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को गडकरी के साथ मीटिंग की। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को आगे बढ़ाने पर भी बातचीत की। करीब दो घंटे तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री ने इस पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

फरीदाबाद व गुरुग्राम सहित हरियाणा में 6400 करोड़ के 11 प्रोजेक्‍ट को लगेंगे पंख, जानें किन क्षेत्रों को होगा फायदाफरीदाबाद व गुरुग्राम सहित हरियाणा में 6400 करोड़ के 11 प्रोजेक्‍ट को लगेंगे पंख, जानें किन क्षेत्रों को होगा फायदा

इन परियोजनाओं के बाद फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित अन्य जिलों की सूरत बदल जाएगी। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद यातायात सुगम हो जायेगा। गडकरी ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस्माइलाबाद–नारनौल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए चरखी दादरी जिले के खातीवास गांव में भूमि का कब्जा लिया जाना है और इसके लिए मंत्रालय की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।

डीएनडी-सोहाना एक्सप्रेस-वे के निर्माण में तेजी लाने के लिए फरीदाबाद बाईपास पर से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ अन्य अधिकारी लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर और अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री गडकरी ने एनएचएआई को निर्देश दिए कि वाहन अंडर पास (वीयूपी) का निर्माण यथाशीघ्र करवाया जाए। पानीपत-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 (पुराना एनएच-1) पर करनाल जिले में गांव कंबोपुरा के निकट 117.905 किलोमीटर पर वाहन अंडर पास का निर्माण होना है और इस पर 35 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।

पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग से सेक्टर–26, सेक्टर–27 को विभाजित करने वाले हिस्से पर स्टैंड अलोन परियोजना के रूप में अंडरपास का निर्माण भी होना है। अभी सेक्टर–27 व सेक्टर–28 की तरफ से आने वाले वाहन अक्सर विपरीत दिशा से प्रवेश करते हैं और इसके निर्माण पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण फरीदाबाद बाईपास से शुरू होकर चैनसा गांव के पास ईपीई इंटरचेंज के अंतिम छोर तक। इस नई सड़क के बनने से फरीदाबाद शहर सीधे ईपीई से जुड़ जाएगा। इस पर 225 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 (पुराना एनएच-2) पर गांव भागोला के निकट 51.300 किमी पर पृथला औद्योगिक क्षेत्र के ड्रा पोर्ट को कनेक्विटी देने के लिए अंडर पास अभी बनना है। इस पर 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या–48 (पुराना एनएच–8) पर बिलासपुर चौक, कापड़ीवास, बावल चौक और राठीवास बुदखा पर अंडरपास का निर्माण होना है। इस पर 140 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इंस्टर्न पेरिफेरी एक्सप्रेसवे से पलवल जिले में पलवल-अलीगढ़ मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 334डी) पर लिंक देने के लिए केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने इंटरचेंज का निर्माण जल्दी करवाने को कहा है। इस पर 65 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

नूंह-मंदकोला-पलवल सड़क को वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस वे (एनएच-148 एन) के साथ सर्विस रोड का निर्माण होना है। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य लोक निर्माण विभाग को सर्विस लेन के निर्माण के निर्देश दिए हैं। इस पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

रोहतक बाईपास (एनएच–9) पर आरओबी से शुरू होकर रोहतक भिवानी रेलवे लाइन से गांव भाली आनंदपुर के पास सिंचाई नहर तक सर्विस रोड, बहादुरगढ़–बादली–गुरुग्राम रोड क्रॉसिंग पर गांव डोभ और मारोढ़ी के बीच बेरी–सांपला रोड क्रॉसिंग पर बलौर मोड़, रोहद चौक पर एनएच–9 (पुराना एनएच–10) पर पांच अंडरपास, खरावड़ से नोनंद सड़क व गांधरा गांव के पास फ्लाईओवर के साथ–साथ सर्विस रोड, गांव भाली आनंदपुर में सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड,

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 week ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 week ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

2 weeks ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 weeks ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

3 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

3 weeks ago