फरीदाबादः- पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने लक्कड़पुर से गुमशुदा नवयुवक को कड़ी मशक्कत करके मात्र चार घंटे के भीतर दिल्ली के प्रह्लादपुर से ढूँढ निकालने में सफलता हासिल की है।28 जून की सुबह दयालबाग पुलिस चौकी थानाक्षेत्र के लक्कड़पुर से 18 वर्ष का एक नवयुवक लापता हो गया। युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया गया।
परिजनों के काफी तलाश करने के बावजूद भी वह नहीं मिला। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी दयालबाग में की।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करके तुरंत लापता युवक की तलाश शुरू कर दी।
परिजनों द्वारा लापता युवक के संबंध में पुलिस को उपलब्ध करायी गई जानकारी के आधार पर चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक ओम प्रकाश की टीम ने लापता युवक की खोजबीन शुरू की।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा लापता युवक की तलाश करके उसे दिल्ली के प्रह्लादपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया।युवक मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण लक्कड़पुर से भटक कर दिल्ली के प्रह्लादपुर चला गया था।
परिजनों से औपचारिक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक को उनके घरवालों को सौंप दिया गया।युवक के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…