कोरोना से लड़ने वाली इस जंग में सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाया गया ।ऐसे में कई लोगों के मन में ये आशंका उत्पन हुई की आखिर कैसे वो ये दिन घरों में बिताएंगे । जो लोग पूरा दिन काम काज में व्यस्त रहते थे , उनका समय घर में भला कैसे बीते । इस समस्या को भी सुलझाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी चैनल डीडी पर पुराने दौर के टीवी शो दुबारा दिखाने का निर्णय लिया । जिससे लोग आसानी से अपने बच्चों के साथ बैठ कर हिन्दू संस्कृति की मिसाल बताएं जाने वाले टीवी शो को देख सकेगी ।
रामायण और महाभारत उस दौर का टीवी शो है जब टीवी पर एक्टर्स को भगवान माना जाता था , जब उस समय रामायण आती थी तो लोग उन अभिनेताओं को सत्य में दई देवता का रूप मानते थे ।
कोरोना की बीमारी कि वजह से मनोरंजन इंडस्ट्री पर भी इसका भारी प्रभाव देखने को मिला , रिलीज होने वाली फिल्में रिलीज नहीं हुई और शूटिंग भी रुक गई ।
रामायण और महाभारत डीडी चैनल के उन शोज में से एक हैं जिन्होंने एक इतिहास रच दिया है एक समय पर टीवी पर केवल यही दो शोज चलते नजर आते थे और शोज के अभिनेत्री लेजेंड बन चुके है । जानकारी के लिए बता दें की रामायण 1987 में शूट की गई थी और महाभारत 1988 में , लेकिन दोनों में समानता की बात यह रही कि दोनों सोचने लोकप्रियता में आसमान की ऊंचाइयां छुईं ।
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी पुराने जमाने टीवी शोज को लगाने का एकमात्र उद्देश्य यही है कि लोग अपनी संस्कृति से एक बार फिर रूबरू हो और साथ ही साथ अपने बच्चों को भी महामारी के दौरान भारतीय संस्कृति का ध्यान दे सकें । जिसका फल जल्द ही देखने को मिला रामायण और महाभारत एक बार फिर उसी प्रकार प्रसिद्ध हो रही है जिस प्रकार शुरुआती दौर में हुई थी ।
लोग रामायण और महाभारत के सुबह और शाम दोनों शोज को देखने के लिए काफी इच्छुक नज़र आते है । प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के इलाज के साथ-साथ आज के दौर को भारतीय संस्कृति भी याद दिला दी है। जो हमारे देश के लिए एक सही फैसला है।
हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए निकलेंगे विभिन्न पदों पर भर्ती बता दें प्रदेश में खेल…
हरियाणा में महिलाओं को लेकर के मुख्यमंत्री नायक सैनी ने एक बहुत ही अहम घोषणा…
हरियाणा के खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार 51 हज़ार रूपये की सम्मान राशि देने जा रही…
फरीदाबाद के बीके अस्पताल में कई दीवारें जर्जर स्थिति में है जिसे मरम्मत करना बेहद…
फरीदाबाद में लगातार कुछ दिनों से हुई तेज बारिश ने पूरे जिले को मानो थाम…
फरीदाबाद में कई जगह पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण पर पीला पंजा चला करके वहां…