Categories: Uncategorized

फरीदाबाद पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का भांडाफोड़,अब जेल में होगा हिसाब किताब

फरीदाबाद: फिल्म ओए लकी लकी ओए में अभय देओल द्वारा निभाए गए चोर के किरदार का हुबहू अवतरण करने वाले दो चोर जिन्होंने मोटरसाइकिल से कैंटर, बकरी से भैंस तक कुछ नहीं छोड़ा उन्हें अपने कर्मों का हिसाब किताब करने के लिए क्राइम ब्रांच में जेल में छोड़ दिया है।

पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह द्वारा चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए शहर में चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वालों की नकेल कसने के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

फरीदाबाद पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का भांडाफोड़,अब जेल में होगा हिसाब किताब

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महेश उर्फ फुद्दू तथा अजय उर्फ अजीत का नाम शामिल है।आरोपी महेश उर्फ फुद्दू तथा अजय उर्फ अजीत दोनों ही राजस्थान जिला भरतपुर के रहने वाले है।दोनों ही आरोपी डीग, भरतपुर राजस्थान के वाहन चोर गैंग के सदस्य है।

आरोपी भरतपुर से बस मे सवार होकर चोरी करने के लिए फरीदाबाद में आते थे और वारदात करते समय अपने साथ अवैध हथियार रखते थे ताकि यदि कभी फस जाए तो लोगों में हथियार का खौफ दिखाकर वहां से फरार हो सके।

आरोपी महेश उर्फ फुद्दू चोरी की वारदात को अंजाम देने के मकसद से फरीदाबाद आया था जिसे क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने दिनांक 24 जून को गुप्त सूत्रों की सहायता से एक देशी कट्टे व तीन जिन्दा कारतूस सहित काबू करके गिरफ्तार किया था।

आरोपी महेश के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फरीदाबाद से चोरी किए गए वाहनों की बात कबूली।

मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी महेश को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें उसने अपने साथी आरोपी अजय उर्फ अजीत के बारे में पुलिस को सूचना दी जिसके आधार पर दिनांक 29 जून को आरोपी अजय उर्फ अजीत को भी राजस्थान के उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

वाहन चोरी की वारदातों में इन दो आरोपियों के अलावा इनका एक तीसरा साथी राहुल भी शामिल है जो कि फरीदाबाद का ही रहने वाला है और पुलिस से बचने के लिए अभी फरार चल रहा है। तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं।

तीनों आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के चोर हैं जो वाहन चोरी करने से पहले उसकी रेकी करते हैं तथा मौका मिलते ही वाहन को गायब कर देते हैं। आरोपी स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार, कैंटर, ट्रेक्टर, भेड़, बकरी, सूअर, भैंस कुछ भी नहीं छोड़ते थे जो हाथ लगता था सब चोरी कर लेते थे।

इनका तीसरा साथी राहुल चूंकि फरीदाबाद का ही रहने वाला है तो उसे यहां की गली चौराहों के बारे में सारी जानकारी है जो वाहन चोरी करने के पश्चात इसके साथियों को वहां से भगाने में मदद करता है।

चोरी करने के पश्चात दोनों आरोपी वाहनों को सीधा राजस्थान ले जाते परंतु लोकडाउन की वजह से वह उन्हें बेचने में कामयाब नहीं हुए।

आरोपी महेश तथा अजय आदतन अपराधी हैं जो नशा करने के आदि है तथा चोरी के मुकदमा में कई बार जेल जा चुके हैं। इससे पहले भी वर्ष 2016 में इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 26 मोटरसाइकिल बरामद हुई थी जिनमें यह राजस्थान की जेल में सजा काट चुके हैं।

उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में चोरी तथा अवैध हथियार के 11 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें इनके के कब्जे से 4 ट्रैक्टर,4 मोटरसाइकिल, 1 कैंटर व 1 ऑटो राजस्थान से बरामद किए गए।

पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को आज अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा इनके तीसरे साथी राहुल की जल्द तलाश करके गिरफ्तारी की जाएगी।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

5 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

6 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago