स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। इसी श्रेणी में आज एफआरयू -1 सेक्टर – 31 प्रांगण में अक्षय स्वच्छ जल फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वच्छ जल की व्यवस्था यहां आने वाले लोगों के लिए आज यहाँ की गई,जिसकी शुरुआत केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रिबन काटकर की।
इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से प्रयासरत है। जिसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सके।
इसी कड़ी में आज शुरू की गई स्वच्छ जल की व्यवस्था के शुरू हो जाने से यहां आने वाले मरीजों एवं परिवारजनों को स्वच्छ पानी की व्यवस्था उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का सदैव प्रयास रहता है कि संबंधित क्षेत्रों में सभी अमूलचूल परिवर्तन के साथ विकास के नए आयाम स्थापित किया जाए।
उन्होंने कहा कि समय रहते कोविड-19 के निर्देशों की अनुपालना करवाना , स्वच्छता एवं स्वास्थ सुविधाओं के प्रति जागरूक करना सभी कार्यो को स्वास्थ्य विभाग प्राथमिकता के आधार पर कर रहा है। आमजन को चाहिए कि वे अपने से जुड़ी स्वास्थ योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ विभाग की योजनाओं का लाभ ले।
उन्होंने स्वस्थ विभाग एवं अक्षय स्वस्थ जल फाउंडेशन को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार जनहित के उद्देश्य को पूरा करने में अपने कार्य दायित्व का निर्वाह निष्ठा ईमानदारी से करते रहें। उल्लेखनीय है कि अक्षय स्वास्थ्य जल फाउंडेशन देश की अग्रणी वाटर एटीएम निर्माता है फरीदाबाद में इसके द्वारा 40 से ज्यादा वाटर एटीएम विगत 3 वर्षों से सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रणदीप पुनिया रणदीप पुनिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योति शर्मा , डॉ राजेश श्योकंद,डॉ गजराज,जया गोयल,संतोष कुमार राय सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…