फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद हरियाणा का वह जिला है जो अपने प्रदेश की आय में दूसरा अहम योगदान देता है फरीदाबाद सबसे ज्यादा टैक्स देने में दूसरे स्थान पर आता है लेकिन इसके बदले में फरीदाबाद को क्या मिलता है अधिकारियों की लापरवाही और कचरे से भरा शहर ।
मॉनसून के आने का सभी को इंतजार होता है लेकिन जिला फरीदाबाद के निवासी मॉनसून से घबराते हैं ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फरीदाबाद आधे से अधिक गंदगी और लापरवाही से भरा हुआ है शहर में नालों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति की गई है पिछले दिनों दिन नालों की सफाई नगर निगम की अर्थ मूवर से की गई थी अब वही नाले कचरे से भरें पढ़े नजर आ रहे हैं इसी कारण वर्ष पार्षदों ने नालों की होती दुर्दशा पर नाराजगी जताई है और साथ ही साथ इंजीनियर शाखा के अफसरों पर भी सवाल उठाए हैं।
कल हुई बैठक में निगमायुक्त डॉ गरिमा मित्तल के आदेश पर 20 जून को अतिरिक्त निगमायुक्त वैशाली शर्मा और सहायक आयुक्त हर्षित ने अलग-अलग क्षेत्र में जाकर नालों का जायजा लिया था इसके बाद नालों की सफाई की गई थी कहीं मौके पर कार्यकारी अभियंता एसडीओ तो कहीं यही पहुंचे थे और नालों की सफाई कराई गई थी लेकिन इन सभी ने खानापूर्ति करके आगे रिपोर्ट पहुंचा दी ऐसा सभी पार्षदों का कहना है यही नहीं नगर निगम मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही बीके चौक के दोनों और पांच नंबर की तरफ और मुख्य डाकघर के पास वाले नेहरू ग्राउंड के नाले की ही हालत इस तरह कचरे से भरी हुई है कि वहां से गुजर ना कोई आम बात नहीं।
बताना चाहेंगे कि नगर निगम क्षेत्र में 37 नाले हैं मॉनसून में हर वर्ष नाले परेशानी के कारण बनते हैं पिछले दिनों निगम पार्षदों और आरडब्ल्यूए ने नालों की सफाई का मुद्दा उठाया था इसके बाद नालों की सफाई तो शुरू हो गई लेकिन खानापूर्ति के साथ सही तरीके से सफाई ना होने के कारण लोगों की समस्या खत्म होने के कारण और भी ज्यादा बढ़ चुकी हैं क्योंकि मानसून की बरसात अब शुरू हो चुकी है और नालियों की गंदगी सड़कों तक देखने को मिल रही है इसके अलावा बता दे एनआईटी में 22 फुट रोड तथा 33 फुट रोड नाले की अब तक पूरी तरह सफाई नहीं हो चुकी है और ऐसी नगर का नाला भी साफ नहीं है।
अब देखना यह है कि नगर निगम फरीदाबाद किस तरह से मॉनसून से होने वाली मुसीबतों पर अपनी निगाह रखता है और लोगों को समस्या से निजात दिलाने में कोशिश करता है हालांकि आज तक यह देखा गया है कि नगर निगम द्वारा इतनी लापरवाही बरती जाती है किस शहर में गंदगी नहीं बल्कि गंदगी में शहर देखने को मिलता है शायद इसीलिए कुछ लोग मानसून से नफरत करते हैं।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…