सलमान खान को मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई ने किस प्रकार रखा जुर्म की इस खूंखार दुनिया में कदम, जानें पूरी कहानी

देश के सबसे बड़े गैंगस्टर की बात करें तो इसकी गैंग में 600 कुख्यात शार्प शूटर शामिल हैं। इस गैंग का नेटवर्क संपूर्ण देश में फैला हुआ है। पंजाब, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान में इस गैंगस्टर ने सबकी नाक में दम कर रखा है। हैरानी की बात तो यह है कि इस गैंग का सरगना तिहाड़ जेल में बंद है और इसके बावजूद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और पंजाब के चार गायक इसके निशाने पर हैं। इस कुख्यात गैंगस्टर का नाम लॉरेंस बिश्नोई है। फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान लॉरेंस ने अपने गुर्गों के जरिए सलमान खान पर हमले की योजना बनाई थी। लेकिन मन मुताबिक हथियार ना मिलने पर यह योजना विफल हो गई थी।

इस समय स्पेशल सेल के लोधी कॉलोनी स्थित दफ्तर में नरेश शेट्टी, बिश्नोई का सबसे महत्वपूर्ण मोहरा और गैंगस्टर काला जठेड़ी के गुरु से पूछताछ जारी है। इसी शख्स को सलमान खान की हत्या की योजना सौंपी गई थी। झज्जर का रहने वाला गैंगस्टर नरेश शेट्टी साल 2020 में जनवरी के पूरे महीने मुंबई में रुका।

सलमान खान को मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई ने किस प्रकार रखा जुर्म की इस खूंखार दुनिया में कदम, जानें पूरी कहानीसलमान खान को मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई ने किस प्रकार रखा जुर्म की इस खूंखार दुनिया में कदम, जानें पूरी कहानी

उसने कई बार सलमान के घर पर नजर रखी ताकि जब सलमान साइकिलिंग के लिए बाहर आए तब उन्हें टारगेट किया जाए। लेकिन बिश्नोई अपने इन गलत मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। नरेश शेट्टी ही वह गैंगस्टर है, जिनसे काला जठेड़ी को जुर्म की दुनिया के गुर सिखाए और फिर बाद में फरीदाबाद जेल से काला जठेड़ी को भगाने में कामयाबी भी हासिल की।

मकोका में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके खास मोहरों नरेश शेट्टी और सम्पत नेहरा से स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर आदित्य ने स्वयं पूछताछ की थी। तब जून की एक ऐसी दुनिया का पर्दाफाश हुआ जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में 100–200 नहीं बल्कि 600 कुख्यात शार्प शूटर शामिल है। इनकी जिंदगी ऐशो आराम से कट रही है और इन्हें भरपूर फंडिंग भी हो रही है।

लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर केवल सलमान खान नहीं बल्कि पंजाब के चार सुप्रसिद्ध गायक भी हैं। सुरक्षा कारणों की वजह से हम उनके नाम साझा नहीं कर सकते। लारेंश बिश्नोई पंजाब में अपना पूरी तरह सिक्का जमाना चाहता है और इसलिए वह इन चारों गायकों से अपने मन मुताबिक काम करवाना चाहता है। परंतु इन गायकों ने बिश्नोई की धमकी को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। इसीलिए वह इनकी जान का दुश्मन बना हुआ है।

लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 22 फरवरी 1992 को पंजाब के फजिल्लका में हुआ। इस वक्त वह महज 28 साल का है और उस पर 50 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। करोड़ों की संपत्ति का मालिक विश्नोई चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में भी पढ़ चुका है। वह छात्र संघ का चुनाव भी लड़ चुका है। लेकिन चुनाव हारने के बाद लॉरेंस की जिंदगी जुर्म के रास्ते पर चलने लगी। दर्जनों बार जेल जाने के बावजूद वह हर बार बाहर आ जाता और फिर से फिरौती, वसूली, लूट, डकैती और हत्या की वारदातों को अपनी गैंग के साथ मिलकर अंजाम देता।

हाल ही में बिश्नोई से मकोका में स्पेशल सेल ने 1 महीने तक सख्ती से पूछताछ की तो पहलवान सुशील कुमार काला और बिश्नोई के कई राज भी सामने आए। जिन्हें अब पुलिस सरकारी दस्तावेजों का हिस्सा भी बनाने जा रही है।

जिस गैंगस्टर ने लॉरेंस बिश्नोई को जुर्म की दुनिया के पैंतरे सिखाए उसका नाम जग्गू भगवानपूरी है। पंजाब के भगवानपुर के रहने वाले इस गैंगस्टर को भारत का सबसे अमीर गैंगस्टर बताया जाता है। सूत्रों के अनुसार पंजाब की राजनीति और पंजाब के अपराध में जग्गू का रुतबा, नाम और शोहरत सब कायम होती थी। बीते साल जग्गू के 2 करोड़ के हथियार पंजाब से बरामद किये गए थे।

फिलहाल जग्गू एशिया की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल में बंद है। लेकिन जग्गू आज भी बिश्नोई गैंग्स को हथियार, पैसा और पावर मुहैया करवा रहा है। 600 शार्प शूटर बदमाशों के गैंग के मुखिया बिश्नोई को बनाने में जग्गू, नरेश शेट्टी, सम्पत नेहरा और मृत गैंगस्टर सुक्खा का ही हाथ है। पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में आतंक का पर्याय बन चुके इस वक्त भारत के यह दो बड़े गैंगस्टर और इनके गैंग कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।

स्पेशल सेल के अधिकारियों के अनुसार ट्रेवल ऐजेंट, अस्पताल मालिक, डायमंड कारोबारी, गुटका कारोबारी, अफीम कारोबारी, बड़े ट्रैलर, शराब कारोबार और रेस्टोरेंट मालिक बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहते हैं। इनसे बिश्नोई गैंग प्रोटेक्शन मनी, फिरौती और अवैध वसूली करती है। इनका विरोध करने पर सिर्फ मौत होती है। शायद ही ऐसा कोई हथियार हो जो इस वक्त बिश्नोई गैंग के पास न हो। यही वजह है कि स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्पेशल यूनिट बिश्नोई के 600 शार्प शूटरों को न केवल तलाशने में जुटी है बल्कि समय-समय पर इनकाउंटर में इस गैंग के बदमाशों का खात्मा और धरपकड़ भी कर रही है।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 week ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 week ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

2 weeks ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 weeks ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

3 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

3 weeks ago