दोस्तों बीते कुछ सालों में फ्यूजन फूड ने स्ट्रीट फूड की दुनिया में खूब धूम मचाई है। खाने के साथ इनोवेशन को जोड़ने का तरीका अक्सर चटोरो को खूब लुभाता है।मुंबई की पाव भाजी और बाहर का बर्गर इन दोनों को जोड़कर भाजी बर्गर का आविष्कार करने वाले लोगों ने यह सोचा भी नहीं होगा कि यह लोगों की ज़बान पर कुछ इस कदर चढ़ जाएगा कि यह सबसे पॉपुलर स्ट्रीट फूड्स में से एक बन जाएगा।फरीदाबाद में भाजी बर्गर को लाने वाले पिंटू का कुछ ऐसा ही किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
फरीदाबाद का भाजी बर्गर किंग कहे जाने वाले पिंटू पिछले 20 सालों से सेक्टर 3 की हुड्डा मार्केट में अपनी दुकान चला रहे हैं। पिंटू बताते हैं कि अपना बर्गर उन्होंने ₹5 से शुरू किया था और वही आज इसकी कीमत ₹50 जा पहुंची है।
लेकिन फिर भी इस भाजी बर्गर के दीवाने आज भी इसे उतने ही चाव से खाते हैं जितना कि 20 साल पहले खाते थे।पिंटू बताते हैं की भाजी बर्गर की प्रेरणा उन्हें मुंबई से मिली जब वह मुंबई में काम करते थे, तब उन्होंने इसके बारे में सोचा और यहां आकर इसे अपने रूप में प्रस्तुत करने की ठान ली।
पिंटू सुबह 7:00 बजे से तैयारी शुरू कर देते हैं जिसमें सब्जियों को काटना, उबालना, भाजी की तैयारी करना, बर्गर लाना तथा अन्य सामग्री को तैयार करने की प्रक्रिया शामिल है।
सब्जियों को उबालकर उन्हें भाजी की ग्रेवी में मिक्स किया जाता है व उन्हें पूरी तरीके से मैश कर दिया जाता है जिससे वह भाजी का रूप लेले और बर्गर में लगाने के लिए भाजी को पूरी तरीके से खदकाया जाता है जिससे कि वह सूख जाए और बर्गर में लगाने में आसानी हो।
क्वालिटी के मामले में पिंटू कहीं कंप्रोमाइज नहीं करते। वह सिर्फ अमूल का मक्खन इस्तेमाल करते हैं व जो उनकी सब्जियां हैं या बर्गर के बंद हैं वह भी एक अच्छी जगह से आते हैं जिससे कस्टमर को बेहतर से बेहतर क्वालिटी दी जा सके और कोई शिकायत का कोई भी मौका ना मिले।
शाम 5:00 बजे से पिंटू की दुकान शुरू हो जाती है। सबसे पहले भाजी को दोबारा से तवे पर अमूल मक्खन में गर्म किया जाता है व इसके बाद एक-एक करके बर्गर के बंद को सेका जाता है।
इसके बाद बर्गर के बेस पर भाजी लगाई जाती है और कच्ची प्याज टमाटर खीरा और पनीर लगाकर बर्गर को दो चटनीयो के साथ सर्व किया जाता है पिंटू की धनिया, पुदीना व नारियल की बनी हरी चटनी लोगों को काफी पसंद आती है। इसके अलावा पिंटू फ्राइड बर्गर चाऊमीन भी पिछले 20 सालों से बेच रहे हैं।
अगर आप भी यहां के ज़ायके का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो सेक्टर 3 की हुड्डा मार्केट में आकर यहां का आनंद ले सकते हैं।फिलहाल भाजी बर्गर की कीमत ₹50 है फ्राइड बर्गर ₹30 और चाउमीन ₹120 प्लेट है लोकेशन व पिंटू का संपर्क नंबर निम्नलिखित है-
Pintu Bhaji Burger
Location- 178,Sector 3 HUDA Market, Faridabad, Haryana
Contact No.-+91 98186 14227
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…