साउथ की अभिनेत्री मेहरीन और कांग्रेस नेता भव्य के बीच कैसे हुआ प्यार, जानें किस तरह किया था प्रपोज

सगाई के चार महीने बाद हरियाणा कांग्रेस के नेता भव्य बिश्नोई और टॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री मेहरीन पीरजादा ने अपने–अपने रास्ते किए अलग। दोनों के अलग होने के निजी कारण हैं। सोशल मीडिया के जरिए किया अलग होने का ऐलान।

जाने कौन हैं भव्य बिश्नोई?

साउथ की अभिनेत्री मेहरीन और कांग्रेस नेता भव्य के बीच कैसे हुआ प्यार, जानें किस तरह किया था प्रपोज

भव्य बिश्नोई हरियाणा कांग्रेस के पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते हैं। भजन लाल ने तीन बार हिसार का प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2011 में इनकी मृत्यु के बाद पुत्र कुलदीप बिश्नोई ने हिसार लोकसभा की सीट जीती लेकिन 2014 में वे सीट जीतने में विफल हो गए। उसके बाद ये चाहते थे कि इनका पुत्र भव्य बिश्नोई अब उनकी राजनीतिक धरोहर को संभालें। इसलिए वर्ष 2019 में हिसार लोकसभा सीट से वह बतौर कांग्रेसी उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े हुए थे। लेकिन वह भी अपनी जीत का झंडा लहरा नहीं पाए। 

आपको बता दें कि भव्य जनहित छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और उन्होंने हरियाणा में विभिन्न नागरिक और सामाजिक संगठनों में अपना सहयोग भी दिया है।

फिल्लौरी की अभिनेत्री हैं मेहरीन

अगर मेहरीन पीरजादा की बात की जाए तो उन्होंने वर्ष 2016 में फिल्म ‘कृष्णा गाड़ी वीरा प्रेमा गाढ़ा’ से टॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद 2017 में फिल्म ‘फिल्लौरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में मेहरीन के क्यूट किरदार को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

लेकिन फिर इसके बाद उन्होंने कोई दूसरी बॉलीवुड फिल्म नहीं की। इसके बाद से वो तेलुगू और पंजाबी फिल्में ही कर रही हैं। अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म एफ-3 में नजर आने वाली हैं। इस मूवी में उनके अलावा तमन्ना भाटिया, वेंकटेश और वरुण तेज लीड रोल में हैं।

इस तरह हुई दोनों की मुलाकात

आपको बता दें कि मेहरीन और भव्य की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। कुछ ही दिनों की बातचीत के बाद उन दोनों में काफी अच्छा रिश्ता बन गया था। इसके बाद भव्य ने मेहरीन को अंडर वाटर शादी के प्रपोज भी किया था फिर दोनों ने सगाई करने का फैसला लिया और मार्च 2021 में दोनों ने जयपुर में खूब धूम–धाम से सगाई सेरेमनी की।

चार महीने बाद किया सगाई तोड़ने का ऐलान

लेकिन सगाई के चार महीने बाद मेहरीन ने इंस्टाग्राम के जरिए सगाई तोड़ने का फैसला किया। उन्होंने लिखा कि भव्य बिश्नोई और मैंने अपनी सगाई तोड़ ली है और शादी नहीं करने का फैसला किया है। ये एक ऐसा फैसला है जो हमने मिलकर और सभी की खुशी को ध्यान में रखते हुए लिया है। मैं दिल से सम्मान के साथ कहना चाहती हूं कि अब से भव्य बिश्नोई, उनके परिवार के किसी सदस्य, या दोस्तों के साथ मेरा कोई रिश्ता नहीं है।

मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी प्राइवेसी का सम्मान करेगा क्योंकि यह एक बहुत ही निजी मामला है। इस बीच मैं काम करना जारी रखूंगी और अपनी भविष्य की प्रोजेक्ट और प्रदर्शनों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की उम्मीद कर रही हूं।

मेहरीन के फैसले का किया सम्मान

वहीं भव्य बिश्नोई ने भी बयान जारी कर लिखा, दो दिन पहले मैंने और मेहरीन ने साथ मिलकर अपनी सगाई को तोड़ने का फैसला किया था. इसकी वजह हमारे विचारों और वैल्यू का अलग-अलग होना है। मैं इस रिश्ते को छोड़कर सिर उठाकर जा रहा हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने मेहरीन और उनके परिवार को प्यार देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

गलत अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही

उन्होंने आगे लिखा मुझे इस रिश्ते के टूटने पर कोई पछतावा नहीं है। मुझे लगता है कि हम दोनों एक दूसरे के लिए ज्यादा ही अच्छे थे और किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वो लोग जो मेरे और मेरे परिवार के बारे में गलत खबरें फैला रहे हैं, मैं उन्हें कोई सफाई देना नहीं चाहता और अगर किसी ने आगे मेरे या मेरे परिवार के बारे में अफवाह फैलाई तो मैं कानून का सहारा भी ले सकता हूं।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago