जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा शोध कार्य की उन्नत विधियों पर एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर डी.वाई. पाटिल एजुकेशन सोसायटी, कोहलापुर के कुलपति प्रो. राकेश कुमार मुद्गल उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता थे। विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष निगम ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के प्रारूप तथा उपयोगिता पर चर्चा की।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. दिनेश कुमार ने अकादमिक गतिविधियों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अनुसंधान में उन्नत अनुसंधान विधियों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने अकादमिक शोध को बढ़ावा देने के लिए विभाग के प्रयासों को सराहनीय बताया।मुख्य संबोधन में प्रो. राकेश मुद्गल ने कहा को ज्ञान अर्जन के लिए सही तथ्यों को प्राप्ति तथा उचित कार्यान्वयन आवश्यक है। इसलिए, ज्ञान अर्जन के लिए प्रौद्योगिकी को उपयोगी बनाये।
उन्होंने शोध कार्याें को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
आनलाइन प्लेटफार्म पर आयोजित कार्यक्रम में 87 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. रूपाली मदान और ज्योत्सना चावला द्वारा किया गया जा रहा है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…