महामारी के संक्रमण में मास्क को जीवन रक्षक के रूप में देखा जाता है परंतु इन दिनों लोगों ने मास्क के प्रति लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है। मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों में लोग बिना मास्क के नजर आने लगे हैं और उनमें शारीरिक दूरी भी नहीं रहती है वहीं अब पुलिस ने इस विषय में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। घर से बाहर निकले और आपने मास्क नहीं लगाया है तो जुर्माने के रूप में आपको 500 रुपये देने पड़ सकते हैं।
दरअसल, संक्रमण कमजोर होने और मामले कम होने का अभिप्राय कुछ लोगों ने इसके खत्म होने का लगा लिया है, शायद यही वजह है कि मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों में लोग बिना मास्क के नजर आने लगे हैं और उनमें शारीरिक दूरी भी नहीं रहती है।
इधर, तीसरी लहर आने की बात भी कही जा रही है, ऐसे में तो अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है। फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत पुलिस ने अब फिर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस सख्ती से निपट रही है। पिछले कुछ महीने में पुलिस बिना मास्क घर से निकलने वाले के एक लाख से अधिक लोगों के चालान कर चुकी है। इनसे 500 रुपये प्रति चालान के हिसाब से जुर्माना वसूला जा रहा है।
फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता ने बताया कि बाजार में बिना मास्क आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तीसरी लहर को रोकने के लिए लोग मास्क लगाने की आदत बना लें। पुलिस से एक बार फिर बिना मास्क वालों के चालान काटने के लिए कहा जाएगा।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…