महामारी के नियमों में ढील मिलते ही लोग अब घरों से निकल कर दूर दूर घूमने के लिए निकल रहें है । छूट मिलते ही उपद्रवी तत्वों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। इन दिनों उपद्रवी तत्व धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे और इन्हें अपनी मौज-मस्ती एवं अय्याशी के ठिकानों की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इनकी वजह से धार्मिक स्थलों पर उपद्रव देखने को मिल रहा है ।
ऐसे ही एक मामला सामने आ रहा है, इस मामले में पतित पावनी गंगा के पवित्र घाट पर हुक्का गुड़गुड़ाने वाले हरियाणा के 6 युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विरोध करने वालों से अभद्रता करने पर कुछ स्थानीय लोगों ने इन युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर इतना पीटा की ये अब खड़े होने के लायक नही है ।
हिल स्टेशनों एवं अन्य जगहों से लोगों की अच्छी खासी भीड़ और हुड़दंग की जो भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं, ये तस्वीरें परेशान कर देने वाली हैं। इन तस्वीरों को लेकर पीएम मोदी ने भी चिंता व्यक्त करते हुए ये कहा कि अगर लोगों ने ऐसी लापरवाही जारी रखी तो कोरोना नियमों में दी गई ढील मजबूरन वापस लेनी पड़ेगी, मतलब फिर से लोग घूमने फिरने की जगह केवल घरों में रहेंगे क्योंकि महामारी अभी कमजोर हुई है खत्म नहीं हुई ।
ऐसी ही कुछ तस्वीरें पिछले दिनों हर की पैड़ी से सामने आई थी, जहाँ कुछ युवक हुड़दंग मचाते हुए गंगा नदी के पावन घाट पर हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे। स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा विरोध करने पर युवकों ने उनसे भी बदतमीजी की। काफी देर तक उन लोगों को परेशान किया गया हुक्के धुएं के कारण बच्चे भी परेशान होते दिखे ।जब हरियाणा के इन युवकों ने सुनने से बिलकुल इंकार कर दिया और लाख समझाने के बाद भी नहीं मानने पर सूचना पर उत्तराखंड पुलिस ने हुड़दंग कर रहे हरियाणा और मुजफ्फरनगर से 6 युवकों को गिरफ़्तार कर उनपर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक युवक हरियाणा और मुजफ्फरनगर के बताए जा रहे हैं । हरियाणा के इन युवकों पर कोविड महामारी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की गई है। उत्तराखंड पुलिस ने यह जानकारी ट्वीट करते हुए कहा कि हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हर की पौड़ी पर इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएँगी।
स्थानीय लोगों ने भी हुक्का पीते देख की जमकर पिटाई
मामला गत वर्ष जुलाई का है, हर की पैड़ी पर कुछ युवकों को हुक्का पीते देख स्थानीय लोगों ने इन युवकों की पिटाई कर दी । घटना के अनुसार हरियाणा और मुजफ्फरनगर के 6 युवकों को हर की पैड़ी स्थित मालवीय घाट पर बैठकर हुड़दंग करते हुए हुक्का पी रहे थे।
मारपीट और बवाल से श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी भी मच गई। युवकों की पिटाई के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को ये सूचना दी। सूचना पर हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी पहुँचे और हुड़दंग मचाने वाले 6 युवकों को हिरासत में ले लिया है।
उस वक्त गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी और महिलाएँ तथा बच्चे भी मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने युवकों के हुक्का पीने का विरोध किया और इन युवकों ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी, इस बात से नाराज स्थानीय लोगों की हुड़दंगी युवकों पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद युवकों ने भाग कर जान बचाई। लोगों ने भी उनका हुक्का छीनकर तोड़ दिया।
पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम मोहन, दीपक, सुमित निवासी लडरावन थाना बहादुरगढ़ झज्जर, रविंद्र निवासी गांव बैडी भैरो थाना मेहम, रोहतक और नितेश तथा नितिन निवासी गाँव दूधली चरथावल, मुजफ्फरनगर बताया। उनके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा अब दर्ज किया गया है।
हरिद्वार में फैशन बनता जा रहा है गंगा किनारे अश्लील गानों पर नाचना और हरकते करना
बता दें कि पिछले कुछ समय से हरिद्वार एवं ऋषिकेश में गंगा किनारों की अय्याशी और मौज-मस्ती का केंद्र बनता दिखाई दे रहे है । कई युवक हाल ही में अश्लील गाने तेज़ आवाज में बजाते और उन पर भद्दा डांस करते हुए भी देखे गए। केवल पुरुष ही नही कई बार, ऐसा करने वालों में इंस्टाग्राम वीडियोज़ बनाने वाली महिलाएँ और युवतियाँ भी पीछे नहीं हैं।
इन घटना को प्रकाश में आने के बाद एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना रहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा बढ़ाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी भी ऐसे मामलों पर सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और अगर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी तो दोषियों को पकड़ने में भी ज्यादा आसानी होगी। इसके आलावा, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
अमित स्थान पर ऐसी हरकतें करना बेहद शर्मनाक है , हिंदू धार्मिक स्थानों पर हिंदुओं द्वारा ऐसी हरकतें करना बेहद घिनौनी हरकत है यह एक बेहद बड़ा अपमान है हिंदू देवी देवताओं इसलिए इस विषय पर सोचते हुए प्रशासन को भी सख्ती बरतनी चाहिए और इसी के साथ-साथ लोगों को भी यह समझना चाहिए कि हिंदू धर्म के अनुसार भगवान हमें नशा करने की इजाजत नहीं देते और धार्मिक घाट पर घाट पर बैठकर लोगों के बीच हुक्का पीने की भी इजाजत नहीं दी जाती।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…