फरीदाबाद : जिले में बढ़ती गर्मी के साथ शहरवासियों के लिए पानी किल्लत भी बड़ा सिरदर्द बन रही है ।बिना पानी के लोग परेशान हैं और दूसरी तरफ निगम अधिकारी उदासीन । 1 हफ्ता पहले भुपानी रेनीवाल लाइन टूटने से स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी, सेक्टर 37 और अशोका एनक्लेव के पार्ट 1,2 व 3 में पिछले पांच दिनों से पानी नहीं आ रहा है ।
सेक्टर 28-29 और सराय ख्वाजा में पहले से ही दिक्कत चल रही है ।पानी की एक एक बूंद को लोग तरस रहे थे, तब स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी कॉलोनी के लोग शुक्रवार को पार्षद अजय बैंसला के नेतृत्व में नगर निगम मुख्यालय अपना दुखड़ा सुनाने आए, पर लोगों के मुताबिक डॉक्टर गरिमा मित्तल और मुख्य अभियंता राम जी लाल दोनों ही उपलब्ध नहीं थे।
इस पर अतिरिक्त निगम आयुक्त वैशाली शर्मा से मुलाकात की और अपनी परेशानियों से अवगत कराया बाद में पार्षद अजय बैसला से फोन पर डॉक्टर गरिमा मित्तल ने चर्चा की जिसके बाद स्थानीय लोग गांव पंवाली भी गए उन्होंने रानी बन के एसडीओ नवल सिंह से बातचीत की । एसडीओ ने बताया की सिंचाई विभाग की ओर से पलवली के पास नाले का निर्माण कराया जा रहा है इससे पाइप लाइन टूट गई थी और पानी की कमी देखने को मिली। लाइन की मरम्मत की जा रही है।
सेक्टर 28 में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भी आवास है पानी ना आने की शिकायतें दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री तक पहुंची तो उन्होंने मुख्य अभियंता से बात कर समस्या का समाधान कराने को कहा । स्प्रिंगफील्ड के लोगों ने पानी की किल्लत से बचने के लिए कई उपाय भी अपनाए ।
टैंकर खरीदने को मजबूर थे लोग
लोगों को मजबूरी में टैंकर उसे पानी खरीदना पड़ रहा है 4000 लीटर पानी के लिए ₹2000 देने पड़ रहे हैं यानी की दोगुनी से ज्यादा कीमत में टैंकर मिल रहा है । पार्षद द्वारा भी कई टैंकर मुफ्त में भी चलाए गए लेकिन लाखों घरों की पूर्ति इस तरह करना मुमकिन नहीं है ।लेकिन अब पर पार्षद की मेहनत रंग लाई अब पानी की पाइप लाइन को फिर से जोड़ दिया है और लोगों के घरों तक पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंच रहा है ।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…