Categories: Politics

हरियाणा सरकार का छापामारी अभियान बिजली चोरों पर पड़ा भारी, कई जिलों पर गिरी गाज

सरकार बिजली पानी सड़क शिविर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है वहीं कुछ एक मुफ्तखोर लोग हैं, जो यह सभी सुविधाएं मुफ्त में पाना चाहते हैं। ऐसे में बिजली चोरी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा सरकार ने ऊर्जा संकट को बचाने हेतु शुक्रवार को जो छापेमारी अभियान चलाया गया था, उसमें कम से कम सुबह से शाम तक करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी गई और ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई गई। जानकारी के मुताबिक दर्जनों टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में औचक छापामारी कर मामले पकड़े, जिनमें दर्जन से अधिक एफआईआर भी दर्ज हुई हैं।

हरियाणा सरकार का छापामारी अभियान बिजली चोरों पर पड़ा भारी, कई जिलों पर गिरी गाज

हर क्षेत्र के उपभोक्ता सरकार को बिजली चोरी कर करोड़ों की चपत लगा रहे थे। अनेक मामले स्वीकृत लोड से अधिक बिजली खर्च करने के भी पकड़ में आए हैं। बिजली चोरी वाले कनेक्शन को तत्काल प्रभाव से काट दिया गया है। गर्मी के चरम पर पहुंचते ही बिजली खपत भी 12120 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। ऐसे में सरकार ने जानकारी जुटाई कि स्वीकृत लोड कम होने के बावजूद इतनी खपत कैसे हो रही है।

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया। जिस पर ऊर्जा सचिव पीके दास के साथ चर्चा कर बड़ी छापामारी की रणनीति तैयार की गई। इसकी भनक जिलों में निचले स्तर के अधिकारियों, कर्मचारियों को कानोंकान नहीं लगी।

शुक्रवार सुबह ही प्रदेश स्तर पर गठित टीमें जिलों में पहुंचीं व स्टाफ को साथ लेकर बडे़ औद्योगिक, वाणिज्यिक, कॉरपोरेट उपभोक्ताओं व अन्य सेक्टर में छापामारी अभियान चलाया। यह कदम बिजली की बढ़ती मांग के चलते उठाना पड़ा। चूंकि, सरकार दूसरे राज्यों को दी बिजली तक वापस मांग चुकी है। खपत लगातार बढ़ने से बिजली खरीद तक की नौबत आने वाली थी। इस छापामारी से लोड काफी कम होने की उम्मीद है।

ऊर्जा मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं पर करीब 80 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। इसी तरह रेवाड़ी में निगम की 18 टीमों ने 257 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं और 200 के खिलाफ कार्रवाई हुई है। वहीं उपभोक्ताओं पर करीब 25 से 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इधर, अंबाला में गांव रत्नहेड़ी, मुन्नारेहड़ी सहित 4 गांव में बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम से मारपीट करने पर केस भी दर्ज हुआ है। यमुनानगर के रादौर में 39 जगह बिजली चोरी पकड़ कर साढ़े पांच लाख जुर्माना वसूला गया। कुरुक्षेत्र जिले में बिजली निगम की 25 टीमें कार्रवाई में जुटीं रहीं। टीमों ने 126 स्थानों पर 30 से 35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

बिजली चोरी के कुल कितने मामले पकड़े गए, कितनी जगह छापा मारा गया, कितनी एफआईआर हुई हैं, कुल कितना राजस्व सरकार को प्राप्त होगा, इसका खुलासा शनिवार को बिजली मंत्री रणजीत सिंह करेंगे। बिजली विभाग के एडीजीपी विजिलेंस कुलदीप सिंह सिहाग ने बताया कि जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। जिलों से डाटा जुटाया जा रहा है। सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। अनेक एफआईआर भी दर्ज हुई हैं।

अकेले आठ जिलों में निगम की टीमों ने 1546 जगहों पर छापे मारे और उपभोक्ताओं से करीब सवा दो करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है। हिसार में 40 टीमों ने 211 स्थानों पर छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी और उपभोक्ताओं पर 20.60 लाख रुपये जुर्माना लगाया। हिसार में बिजली निगम में एसडीओ रविंद्र कुमार के कार्यालय में घुसकर कुछ युवकों ने मारपीट की। अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अवैध बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ड्यूटी लगी थी।

रोहतक में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली निगम की टीमों ने 343 जगहों पर छापा मारा और करीब 98 लाख का जुर्माना लगाया। इसी तरह सोनीपत में 70 जगहों पर बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा। बिजली निगम की टीमों ने झज्जर में 28 टीमों ने करीब 500 स्थानों पर बिजली निगम ने छापा मारा। इस दौरान 228 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago