Categories: Politics

हरियाणा सरकार का छापामारी अभियान बिजली चोरों पर पड़ा भारी, कई जिलों पर गिरी गाज

सरकार बिजली पानी सड़क शिविर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है वहीं कुछ एक मुफ्तखोर लोग हैं, जो यह सभी सुविधाएं मुफ्त में पाना चाहते हैं। ऐसे में बिजली चोरी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा सरकार ने ऊर्जा संकट को बचाने हेतु शुक्रवार को जो छापेमारी अभियान चलाया गया था, उसमें कम से कम सुबह से शाम तक करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी गई और ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई गई। जानकारी के मुताबिक दर्जनों टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में औचक छापामारी कर मामले पकड़े, जिनमें दर्जन से अधिक एफआईआर भी दर्ज हुई हैं।

हरियाणा सरकार का छापामारी अभियान बिजली चोरों पर पड़ा भारी, कई जिलों पर गिरी गाजहरियाणा सरकार का छापामारी अभियान बिजली चोरों पर पड़ा भारी, कई जिलों पर गिरी गाज

हर क्षेत्र के उपभोक्ता सरकार को बिजली चोरी कर करोड़ों की चपत लगा रहे थे। अनेक मामले स्वीकृत लोड से अधिक बिजली खर्च करने के भी पकड़ में आए हैं। बिजली चोरी वाले कनेक्शन को तत्काल प्रभाव से काट दिया गया है। गर्मी के चरम पर पहुंचते ही बिजली खपत भी 12120 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। ऐसे में सरकार ने जानकारी जुटाई कि स्वीकृत लोड कम होने के बावजूद इतनी खपत कैसे हो रही है।

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया। जिस पर ऊर्जा सचिव पीके दास के साथ चर्चा कर बड़ी छापामारी की रणनीति तैयार की गई। इसकी भनक जिलों में निचले स्तर के अधिकारियों, कर्मचारियों को कानोंकान नहीं लगी।

शुक्रवार सुबह ही प्रदेश स्तर पर गठित टीमें जिलों में पहुंचीं व स्टाफ को साथ लेकर बडे़ औद्योगिक, वाणिज्यिक, कॉरपोरेट उपभोक्ताओं व अन्य सेक्टर में छापामारी अभियान चलाया। यह कदम बिजली की बढ़ती मांग के चलते उठाना पड़ा। चूंकि, सरकार दूसरे राज्यों को दी बिजली तक वापस मांग चुकी है। खपत लगातार बढ़ने से बिजली खरीद तक की नौबत आने वाली थी। इस छापामारी से लोड काफी कम होने की उम्मीद है।

ऊर्जा मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं पर करीब 80 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। इसी तरह रेवाड़ी में निगम की 18 टीमों ने 257 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं और 200 के खिलाफ कार्रवाई हुई है। वहीं उपभोक्ताओं पर करीब 25 से 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इधर, अंबाला में गांव रत्नहेड़ी, मुन्नारेहड़ी सहित 4 गांव में बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम से मारपीट करने पर केस भी दर्ज हुआ है। यमुनानगर के रादौर में 39 जगह बिजली चोरी पकड़ कर साढ़े पांच लाख जुर्माना वसूला गया। कुरुक्षेत्र जिले में बिजली निगम की 25 टीमें कार्रवाई में जुटीं रहीं। टीमों ने 126 स्थानों पर 30 से 35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

बिजली चोरी के कुल कितने मामले पकड़े गए, कितनी जगह छापा मारा गया, कितनी एफआईआर हुई हैं, कुल कितना राजस्व सरकार को प्राप्त होगा, इसका खुलासा शनिवार को बिजली मंत्री रणजीत सिंह करेंगे। बिजली विभाग के एडीजीपी विजिलेंस कुलदीप सिंह सिहाग ने बताया कि जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। जिलों से डाटा जुटाया जा रहा है। सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। अनेक एफआईआर भी दर्ज हुई हैं।

अकेले आठ जिलों में निगम की टीमों ने 1546 जगहों पर छापे मारे और उपभोक्ताओं से करीब सवा दो करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है। हिसार में 40 टीमों ने 211 स्थानों पर छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी और उपभोक्ताओं पर 20.60 लाख रुपये जुर्माना लगाया। हिसार में बिजली निगम में एसडीओ रविंद्र कुमार के कार्यालय में घुसकर कुछ युवकों ने मारपीट की। अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अवैध बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ड्यूटी लगी थी।

रोहतक में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली निगम की टीमों ने 343 जगहों पर छापा मारा और करीब 98 लाख का जुर्माना लगाया। इसी तरह सोनीपत में 70 जगहों पर बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा। बिजली निगम की टीमों ने झज्जर में 28 टीमों ने करीब 500 स्थानों पर बिजली निगम ने छापा मारा। इस दौरान 228 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

2 months ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

2 months ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

2 months ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 months ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 months ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 months ago